कोलकाता नाईट राइडर्स टीम ने IPL 2025 में जीत का खाता खोल लिया है, जहां KKR ने राजस्थान रॉयल्स को मात दी है। इस दौरान कोलकाता के बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का बल्ला जमकर बोला, वहीं इस खिलाड़ी की पारी की रिंकू सिंह ने अपने ही अंदाज में तारीफ कर दी और उसका वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है।
क्विंटन डी कॉक के तूफान में उड़ गई RR टीम
जी हां, KKR के लिए क्विंटन डी कॉक ने विस्फोटक बल्लेबाजी की थी, उनकी बदौलत ही टीम ने जीत का खाता खोला है इस सीजन में। दूसरी ओर राजस्थान टीम ने कोलकाता को 152 रनों का टारगेट दिया था, जिसे KKR ने आसानी से अपने नाम कर लिया और इस दौरान क्विंटन डी कॉक ने धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए 97 रनों की शानदार पारी खेल डाली।
गजब तरीके से की रिंकू सिंह ने क्विटन डी कॉक की तारीफ
*क्विंटन डी कॉक की पारी देख KKR टीम का हर एक खिलाड़ी काफी खुश था।
*इस दौरान बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अपने ही अंदाज में की डी कॉक की तारीफ।
*रिंकू गए क्विंटन डी कॉक के पास और हिंदी में बोले-क्या मारता है भाई।
*इस दौरान रिंकू की खुशी अलग लेवल पर थी , फैन्स को पंसद आई उनकी स्टाइल।
अपनी ही मस्ती में मस्त रहते हैं रिंकू सिंह
अपनी पारी और मैच को लेकर क्या बोले क्विटन डी कॉक?
RR टीम के लिए काफी खराब जा रहा है ये सीजन
शुरूआती मैचों में राजस्थान टीम की कप्तानी संजू की जगह रियान पराग कर रहे हैं, लेकिन उनकी कप्तानी में टीम लगातार हार रही है। जहां पहले मैच में राजस्थान टीम को हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, उसके बाद कोलकाता के खिलाफ भी टीम हार गई। जिसके बाद टीम के लिए आगे का सफर मुश्किल हो सकता है, साथ ही देखना अहम होगा की संजू फिर से अपनी टीम की कप्तानी करते हैं। वैसे दोनों ही मैचों में राजस्थान टीम के प्रमुख खिलाड़ी फ्लॉप रहे हैं, जो उनकी हार का सबसे बड़ा कारण बना है अभी तक।