Skip to main content

ताजा खबर

क्विंटन डी कॉक का शतक, एडेन मार्करम का अर्धशतक और 6 कैच का छोड़ना कहीं पड़ ना जाए ऑस्ट्रेलिया को भारी

AUS vs SA (Pic Source-Twitter)

इस समय वनडे वर्ल्ड कप 2023 का दसवां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 311 रन बनाए।

बता दें, ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से इनफॉर्म सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 106 गेंदों में 8 चौके और 5 छक्कों की मदद से 109 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के किसी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी पर कड़ा प्रहार किया। यही नहीं क्विंटन डी कॉक ने कप्तान टेम्बा बावुमा के साथ पहले विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी भी की। टेम्बा बावुमा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 55 गेंद में दो चौकों की मदद से 35 रन बनाए।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से एडेन मार्करम ने 44 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 55 रनों की जबरदस्त पारी खेली। उनके अलावा रस्सी वेन डर डूसेन ने 26 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। हेनरिक क्लासेन ने 27 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 29 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच जीतने के लिए 50 ओवर में 312 रन बनाने होंगे

दक्षिण अफ्रीका की ओर से डेविड मिलर ने भी 17 रनों की पारी खेली जबकि मार्को जानसेन ने 22 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 26 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल स्टार्क ने दो-दो विकेट झटके जबकि जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और एडम ज़म्पा ने 1-1 विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया को अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच जीतना है तो उन्हें 50 ओवर में 312 रन बनाने होंगे।

बता दें, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था जबकि दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज की थी। अब देखना यह है कि ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों के खिलाफ कैसी बल्लेबाजी करते हैं?

আরো ताजा खबर

भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी, मोहम्मद शमी जल्द करने वाले हैं इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी

Mohammed Shami (Image Credit- Twitter X)भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बता दें कि, मोहम्मद शमी...

Prithvi Shaw नेट्स में बिता रहे हैं ज्यादा से ज्यादा टाइम, कर रहे हैं खुद की बल्लेबाजी को और भी फाइन

Prithvi Shaw (Image Credit- Instagram)Prithvi Shaw इन दिनों अपने खेल के साथ-साथ फिटनेस को भी सुधारने में लगे हैं, जिसका नजारा उनकी इंस्टा स्टोरी पर देखने को मिल रहा है।...

Champions Trophy के लिए आकाश चोपड़ा ने चुनी संभावित भारतीय टीम, संजू-सूर्या को नहीं दी जगह

Suryakumar yadav and sanju samson (Image Credit- Twitter X)Champions Trophy 2025: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने आगामी चैंपियंस ट्राॅफी के लिए भारतीय टीम...

संजय बांगर को है पूरी उम्मीद, अगर मिला मौका तो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में यह दो खिलाड़ी मिडिल ऑर्डर में जीत लेंगे सभी फैंस का दिल

Sanjay Bangar. (Photo Source: Twitter)भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए अपने मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों को चुन लिया है। संजय बांगर...