Krunal Pandya (Image Credit- Instagram)
इंटरनेशनल क्रिकेट में कई सगे भाई एक साथ खेले हैं, जिसमें हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या का नाम भी शामिल हैं। दोनों ही भाईयों ने पहले घरेलू क्रिकेट साथ में खेला फिर IPL में काफी साल तक मुंबई टीम से खेले और उसके बाद टीम इंडिया के लिए भी ये जोड़ी एक साथ मैदान पर उतरी। लेकिन अब कहानी थोड़ी अलग है, जहां हार्दिक टीम इंडिया का हिस्सा हैं और क्रुणाल को इंटरनेशनल क्रिकेट खेले 2 साल हो गए हैं।
दोनों भाईयों ने की थी एक-दूसरे के खिलाफ कप्तानी
IPL में क्रुणाल पांड्या LSG टीम का हिस्सा हैं, वहीं इस साल टीम के कप्तान राहुल चोट के कारण बीच लीग से बाहर हो गए थे। जिसके बाद क्रुणाल पांड्या को इस टीम का कप्तान बनाया दिया गया था, दूसरी ओर गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक हैं। ऐसे में दोनों भाईयों ने एक खास रिकॉर्ड बनाया था और दोनों एक-दूसरे के खिलाफ कप्तानी करते हुए नजर आए थे।
कमाल का जज्बा है क्रुणाल पांड्या का
*इंस्टाग्राम पर भाई हार्दिक की तरह काफी एक्टिव हैं क्रुणाल।
*हाल ही में इस खिलाड़ी ने एक नई इंस्टा रील की है शेयर।
*वीडियो में बारिश के दौरान भी फिटनेस पर काम कर रहे हैं क्रुणाल।
*अब घरेलू सीजन की तैयारी में जुट गया है ये ऑलराउंडर।
क्रुणाल पांड्या की नई इंस्टाग्राम रील वीडियो
A post shared by Krunal Himanshu Pandya (@krunalpandya_official)
अपने परिवार को ज्यादा समय देता है ये खिलाड़ी
क्रुणाल पांड्या ने टीम इंडिया से जुलाई 2021 में आखिरी मैच खेला था, ऐसे में अब ये खिलाड़ी सिर्फ घरेलू क्रिकेट और IPL खेलता हुआ नजर आता है। जिसके बाद क्रुणाल के पास काफी खाली समय भी होता है, ऐसे में वो अपने परिवार के साथ वक्त बिताते हैं और उनसे जुड़े पोस्ट भी सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। साल 2022 में क्रुणाल रॉयल लंदन कप खेलने भी गए थे, जहां उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था लेकिन चोट के कारण फिर वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।
सोशल मीडिया पर क्रुणाल ने शेयर किया था क्यूट पोस्ट
A post shared by Krunal Himanshu Pandya (@krunalpandya_official)