AUS vs PAK (Image Credit- Twitter X)
हाल में ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान क्रिसमस के मौके पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स को गिफ्ट देती हुई नजर आई थी। मेलबर्न में दूसरा टेस्ट मैच शुरू होने से पहले पाकिस्तानी टीम ने एक इंडोर प्रैक्टिस सेशन के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को गिफ्ट दिए और खिलाड़ियों के परिवार सहित बच्चों को भी कैंडी, गिफ्ट आदि भेंट किए।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इसको लेकर कुछ फोटोज व वीडियो अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर किए। दूसरी ओर, पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया टीम के प्रति इस जैस्चर पर बात करते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर कैरी ओ कीफ (Kerry O’Keeffe) ने बड़ा बयान दिया है। कैरी ने कहा है कि क्या सौरव गांगुली स्टीव वॉ के लिए क्रिसमस गिफ्ट लेकर आते।
Kerry O’Keeffe ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 1971 से 1977 के बीच क्रिकेट खेलने वाले 74 वर्षीय कैरी ओ कीफ ने फाॅक्स क्रिकेट द्वारा अपलोड एक वीडियो के माध्यम से कहा- क्या यह टेस्ट सीरीज सिर्फ उत्साह के लिए खेली जा रही है। आप ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ मनोबल के दम पर नहीं हरा पाएंगे। क्रिसमस पर कल पाकिस्तान ने उपहार दिए। क्या सौरव गांगुली स्टीव वाॅ के लिए क्रिसमस गिफ्ट लेकर आते, नहीं।
कैरी ओ कीफ ने आगे कहा- आपको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए शानदार खेल दिखाना होगा। आपके पास कुछ आक्रामकता होनी चाहिए। बाॅक्सिंग डे टेस्ट की शुरूआत से यह पाकिस्तान के लिए काफी सुखद है।
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान दूसरा टेस्ट, दूसरे दिन का हाल
दूसरी ओर, आपको मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच का हाल बताएं, तो आज ऑस्ट्रेलिया ने 187 रनों से आगे खेलना शुरू किया और पहली पारी में कुल 318 रन बनाए।
दूसरे दिन स्टंप के समय पाकिस्तान ने 55 ओवर बाद 6 विकेट के नुकसान पर 194 रन बना लिए हैं, और वह अभी भी ऑस्ट्रेलिया से पहली पारी के आधार पर 124 रनों से पीछे है। पाकिस्तान के लिए फिलहाल मोहम्मद रिजवान 29* और आमेर जमाल 2* रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं।