Mohammed Siraj (Image Credit- Instagram)
तेज गेंदबाज Mohammed Siraj को युवा खिलाड़ी काफी ज्यादा पसंद करते है, मैदान पर उनकी तेज गेंदबाजी के अलावा उनका जोश भी देखने लायक होता है। वहीं एशिया कप 2023 में उन्होंने जो लंका के खिलाफ गेंदबाजी की थी, उसके बाद वो लोगों के ज्यादा फेवरेट बन गए हैं और सिराज भी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स के साथ कुछ ना कुछ शेयर करते रहते हैं।
किसकी कप्तानी में Mohammed Siraj खेलेंगे Duleep Trophy?
बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले Mohammed Siraj घरेलू क्रिकेट भी खेलेंगे, जहां वो Duleep Trophy के जरिए मैदान पर वापसी करेंगे। वहीं सिराज Duleep Trophy अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे, उनकी टीम में पंत के अलावा सरफराज, जडेजा और राहुल चाहर जैसे स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं। वैसे इस ट्रॉफी में रोहित और विराट नहीं खेल रहे हैं, BCCI घरेलू क्रिकेट खिलाकर इन दोनों बल्लेबाजों को वर्कलोड नहीं बढ़ाना चाहता है इसलिए दोनों की मैदान पर वापसी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के जरिए होगी।
पल-पल की अपडेट Mohammed Siraj इंस्टा पर देते हैं
*क्रिकेट से मिले ब्रेक बीच भी Mohammed Siraj का फिटनेस पर है पूरा फोकस।
*हर दिन इंस्टा स्टोरी पर GYM की तस्वीर करते हैं शेयर, आज भी किया कुछ ऐसा ही।
*वहीं अपनी दूसरी तस्वीर में चश्मा लगाए कार में बैठा हुआ नजर आया तेज गेंदबाज।
*टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को इंस्टा पर 8 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
हाल ही में सिराज ने खरीदी थी अपनी Dream Car
कुछ समय पहले ही Mohammed Siraj ने अपनी Dream Car खरीदी थी, जिसकी जानकारी तेज गेंदबाज ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी और कार के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थी। सिराज ने करीब 3 करोड़ के आस-पास की नई Range Rover कार खरीदी थी, जिसके बाद उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा था Have NO LIMITS on your DREAMS और टीम इंडिया का ये खिलाड़ी परिवार संग कार लेने पहुंचे था।
आप भी देखो तेज गेंदबाज की नई कार
View this post on Instagram
A post shared by Mohammed Siraj (@mohammedsirajofficial)