BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

क्रिकेट से मिले ब्रेक का पूरा फायद उठा रहे हैं Shubman Gill, दोस्तों के साथ पार्टी करते आए नजर

(Image Credit- Instagram)

जब भी Shubman Gill को क्रिकेट से ब्रेक मिलता है, तो वो अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताते हैं। अब ऐसी ही एक तस्वीर सामने आई है, जहां टीम इंडिया का बल्लेबाज अपने कुछ दोस्तों के नजर आ रह है और इसी तस्वीर में उनके साथ एक मशहूर सिंगर भी दिख रहा है।

टी20 टीम में नहीं हुआ Shubman Gill का चयन

जल्द ही टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसके लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। लेकिन इस टीम में Shubman Gill को जगह नहीं मिली है, ऐसे उनका अब इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलना पक्का लग रहा है। वैसे गिल ने टीम इंडिया से आखिरी टी20 मैच जुलाई 2024 मे लंका टीम के खिलाफ खेला था। दूसरी ओर गिल इस बार BGT के लिए टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन वो अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।

दोस्तों के साथ Shubman Gill करते नजर आए Chill

*Shubman Gill के खास Gurkeerat Singh ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी।
*तस्वीर में नजर आ रहे बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ मशहूर सिंगर Karan Aujla।
*साथ ही बल्लेबाज गिल इस तस्वीर में दिख रहे हैं काले रंगे के आउटफिट में ।
*वहीं समय मिलने पर ये खिलाड़ी करता है अपने दोस्तों के साथ मजकर पार्टी भी।

Shubman Gill की इस तस्वीर पर डालते हैं एक नजर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gurkeerat Mann (@gurkeeratmann)

ऑस्ट्रेलिया दौरे से ये तस्वीरें शेयर की थी गिल ने

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ꮪhubman Gill (@shubmangill)

किस की जगह ली थी गिल ने टीम इंडिया में?

शुभमन गिल ने टीम इंडिया में शिखर धवन की जगह ली थी, जिसके बाद इस युवा बल्लेबाज ने खुद को साबित भी किया है। ऐसे में गिल अब टीम इंडिया से लगातार तीनों प्रारूप खेल रहे हैं, साथ ही वो टीम के प्रमुख बल्लेबाज भी बन गए हैं। वैसे गिल को युवराज सिंह ने ट्रेनिंग दी है और युवी पाजी गिल के अलावा अभिषेक शर्मा को अपने छोटे भाई की तरह मानते हैं। साथ ही सिक्सर किंग दोनों के लिए समय-समय पर पोस्ट भी शेयर करते हैं।

Exit mobile version