Deepak Chahar (Photo Source: Instagram)
Deepak Chahar टीम इंडिया में वापसी करने के लिए कड़ी मेहनत करने में लगे हुए हैं, जहां वो लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। साथ ही अपनी फिटनेस पर भी पूरा ध्यान दे रहे हैं, वहीं समय मिलने पर वो अपनी वाइफ के साथ सैर-सपाटे पर भी निकल जाते हैं और ऐसी कुछ तस्वीरें दीपक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।
चोट ने करियर पर बहुत बार ब्रेक लगाया है
जी हां, अभी तक चोट ने Deepak Chahar को उनके करियर में कई बार परेशान किया है, जिसके चलते ये खिलाड़ी टीम इंडिया से लगातार अंदर-बाहर होता आया है। दीपक ने साल 2023 में टीम इंडिया से अपना आखिरी मैच खेला था, उसके बाद उनके नाम पर विचार तक नहीं किया गया और अब लगातार युवा तेज गेंदबाज टीम में अपनी जगह को पक्की कर रहे हैं। ऐसे में अब दीपक को टीम इंडिया में वापसी करने के लिए लगातार घरेलू क्रिकेट में खुद को साबित कर के दिखाना होगा।
सर्दी के कारण हवा टाइट हो गई Deepak Chahar की
*Deepak Chahar ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं।
*इन तस्वीरों में तेज गेंदबाज दीपक तेज सर्दी में ठिठुरते हुए नजर आ रहे हैं।
*जहां ये खिलाड़ी अपने वाइफ के साथ इन दिनों कश्मीर घूमने गया हुआ है।
*वहीं इस पोस्ट पर फैन्स ने कमेंट कर लिखा कि- आपको CSK में मिस करेंगे।
Deepak Chahar ने शेयर की है ये तस्वीरें
View this post on Instagram
A post shared by Deepak Chaahar (@deepak_chahar9)
तेज गेंदबाज की वाइफ ने भी पोस्ट की हैं कुछ तस्वीरें
View this post on Instagram
A post shared by Jaya Chaahar (@jayab05)
Mumbai Indians से खेलेगा ये खिलाड़ी
दूसरी ओर इस बार के IPL ऑक्शन में CSK टीम अपने फेवरेट दीपक चाहर को खरीदने में असफल रही, जिसका पूरा फायदा Mumbai Indians टीम ने उठाया। जहां MI टीम ने बोल्ट के बाद सीधा दीपक को टारगेट किया, साथ ही टीम ने इस खिलाड़ी पर करोड़ों की रकम लगाई है। दीपक चाहर को मुंबई टीम ने 9 करोड़ 25 लाख की भारी रकम में खरीदा है, अब देखना अहम होगा की अगले साल इस खिलाड़ी का प्रदर्शन कैसा रहता है और वो कितने फिट रहते हैं।