BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

क्रिकेट से दूर रहना नहीं आता Dinesh Karthik को, अब विदेशी लीग में ज्ञानी बन छाप रहे हैं नोट

क्रिकेट से दूर रहना नहीं आता Dinesh Karthik को, अब विदेशी लीग में ज्ञानी बन छाप रहे हैं नोट

क्रिकेट से दूर रहना नहीं आता Dinesh Karthik को, अब विदेशी लीग में ज्ञानी बन छाप रहे हैं नोट

Dinesh Karthik (Image Credit- Instagram)

भले ही Dinesh Karthik ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन ये खिलाड़ी अभी भी इस खेल से पक्के तौर पर जुड़ा है। पहले कार्तिक विकेट के आगे और विकेट के पीछे से कमाल करते थे, वहीं अब वो अपनी आवाज की छाप क्रिकेट में छोड़ रहे हैं। जहां कार्तिक फिर से बतौर Broadcaster काम करते हुए नजर आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।

इधर RCB से भी अलग नहीं हुए Dinesh Karthik

आखिरी बार Dinesh Karthik 22 गज पर RCB टीम से खेलते हुए नजर आए थे IPL 2024 में, उसके बाद उन्होंने अपने संन्यास का ऐलान किया था। लेकिन उसके कुछ दिनों के बाद RCB टीम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था, जिसके जरिए बताया था कि अब कार्तिक टीम के साथ IPL 2025 से बतौर बल्लेबाजी कोच नजर आएंगे। वहीं कार्तिक के इस नए रोल को लेकर फैन्स काफी उत्साहित हैं।

Dinesh Karthik एक, लेकिन मैदान पर हैं उनके अवतार अनेक

*Dinesh Karthik ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ नई तस्वीरें पोस्ट की हैं।
*इन अलग-अलग तस्वीरों में कार्तिक काफी स्टाइलिश लुक में नजर आ रहे हैं।
*The Hundred में इन दिनों बतौर Broadcaster काम कर रहे हैं दिनेश
*कैप्शन में कार्तिक ने लिखा- Different Shades at The Hundred

सोशल मीडिया पर ये पोस्ट शेयर किया है Dinesh Karthik ने

View this post on Instagram

A post shared by Dinesh Karthik (@dk00019)

परिवार के साथ ज्यादा समय बिताना पसंद करते हैं कार्तिक अब

View this post on Instagram

A post shared by Dinesh Karthik (@dk00019)

काफी लंबा सफर रहा था टीम इंडिया के साथ

जी हां, दिनेश कार्तिक का टीम इंडिया के साथ सफर काफी लंबा रहा था, जहां इस खिलाड़ी ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू साल 2004 में किया था और भारतीय टीम से उन्होंने अपना आखिरी मैच साल 2022 में खेला था। इस दौरान कार्तिक ने टीम इंडिया से कुल 26 टेस्ट मैच खेले थे, तो 94 वनडे मैचों में वो भारतीय टीम से खेलते हुए नजर आए और कार्तिक ने कुल 60 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। साथ ही कई टीमों से वो IPL भी खेले हैं और कुछ टीमों की उन्होंने कप्तानी भी की थी।

Exit mobile version