BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने खिलाड़ियों के फिटनेस मानकों में किया ये बड़ा फेरबदल 

#image_title

CSA (Image Credit- Twitter)

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने महिला एंव पुरुष क्रिकेटरों की फिटनेस मानकों में परिवर्तन की घोषणा की है। बता दें कि सीएसए का यह फैसला उस समय आया है जब उच्च फिटनेस मानकों में फेल होने के चलते कई हाई प्रोफाइल खिलाड़ी टीम में जगह नहीं बना पाए।

हाल में ही सामने आई कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब सीएसए पहले जैसे कठोर फिटनेस मानक कठोरता के साथ लागू नहीं करने वाला है। बता दें कि इसके बाद दो किलोमीटर दौड़ और skinfold माप में फेल होने के बाद अब खिलाड़ी का नेशनल टीम में चयन कोच की सोच पर निर्भर करेगा।

पिछले साल कुछ खिलाड़ी हुए थे नेशनल टीम से बाहर

बता दें कि पिछले साल कठोर फिटनेस मानको के चलते नेशनल टीम में डेन वैन नीकर्क, लिजैल ली और सिसांडा मगाला जैसे हाई प्रोफाइल खिलाड़ी इन फिटनेस टेस्ट में फेल होने के बाद टीम में नहीं चुने गए थे। तो वहीं अब डेन वैन नीकर्क और लिजैल ली संन्यास ले चुके हैं, जबकि सिसांडा मगाला हाल में ही फिटनेस टेस्ट को पास करने के बाद, साउथ अफ्रीका के लिए वनडे क्रिकेट में खेलते हुए नजर आए थे।

दूसरी ओर आपको क्रिकेट साउथ अफ्रीका के इन फिटनेस मानकों के बारे में जानकारी दें तो यह मानक साल 2023-24 सीजन के लिए भी प्रोटीज टीम में शामिल होने के लिए लागू रहेंगे। गौरतलब है कि इन मानकों में पुरुष क्रिकटरों को 8.30 मिनट में दो किलोमीटर की दौड़ और skinfold माप में पास होना होगा।

जबकि महिला क्रिकेटरों के लिए यह समय 9.30 मिनट का है। साथ ही आपको बता दें कि यह दो किलोमीटर की दौड़ ट्रेडमिल और इंडोर स्टेडियम में पूरा करने की अनुमित नहीं होगी। खिलाड़ी फिटनेस टेस्ट देने से पहले 10 मिनट का वाॅर्मअप कर सकते हैं। यह टेस्ट सीएसए द्वारा सितंबर के बीच और इसके बाद दिसंबर 2023 के बीच आयोजित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- अगस्त 14- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Exit mobile version