Rishabh Pant (Image Credit- Instagram)
सभी फैन्स को IPL 2024 का इंतजार है, जिसका कारण है Rishabh Pant की मैदान पर वापसी। रिपोर्ट्स के अनुसार पंत IPL के जरिए मैदान पर वापसी कर सकते हैं, जिसे लेकर ये खिलाड़ी कड़ी तैयारी कर रहे है और आए दिन पंत का कोई ना कोई वीडियो इंस्टाग्राम पर सामने आ ही जाता है। इसके साथ ही वो अपनी डाइट पर भी काफी काम कर रहे हैं और एक इंस्टा स्टोरी उन्होंने शेयर की है।
धोनी के साथ रिश्ते पर लेकर बोले थे Rishabh Pant
दूसरी ओर हाल ही में Rishabh Pant का एक इंटरव्यू आया था, जिसमें उन्होंने धोनी के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात की थी। पंत ने कहा था कि धोनी के साथ वो सब बातें करते हैं, जो किसी और से नहीं कर पाते है। आगे बोलते हुए पंत ने कहा था कि जब फैन्स उनकी धोनी से तुलना करते हैं तो उन्हें काफी ज्यादा ही बुरा लगता है और तुलना करने जैसी हुई चीज नहीं है।
Rishabh Pant की डाइट देख लो दोस्तों
*इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए फैन्स को हर एक अपडेट देते हैं पंत।
*इसी कड़ी में Rishabh Pant ने एक नई तस्वीर शेयर की इंस्टा स्टोरी पर।
*जहां इस तस्वीर में पंत ने फैन्स को दिखाया अपना Snack Time
*क्रिकेट में वापसी करने के लिए डाइट पर भी काफी काम कर रहे हैं पंत।
ये इंस्टा स्टोरी शेयर की है Rishabh Pant ने हाल ही में
View this post on Instagram
A post shared by Ravi Shastri (@ravishastriofficial)
कई मौकों पर पंत को मिस करती है टीम इंडिया
Rishabh को टीम इंडिया से खेले करीब डेढ़ साल हो गए हैं, इस दौरान ऐसे कई मौके आए जब टीम इंडिया और फैन्स ने पंत को काफी ज्यादा मिस किया। वहीं पंत की जगह टीम में आए केएस भरत, ईशान किशन, संजू सैमसन वैसा खेल नहीं दिखा पाए, जिसके लिए पंत जाने जाते हैं। अब देखना अहम होगा की पंत टीम इंडिया में कब तक वापसी करते हैं और वापसी करने के बाद उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।