BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

क्रिकेट में ये हैं DUCK के प्रकार, जानिए सभी के अर्थ

क्रिकेट में ये हैं DUCK के प्रकार, जानिए सभी के अर्थ

#image_title

IND vs AUS 1st T20 (Pic Source-Twitter)

क्रिकेट में आपने यूं तो डक और गोल्डेन डक (Golden Duck) के बार में काफी सुना होगा, लेकिन डायमंड डक (Diamond Duck) के बारे में कम ही सुना होगा। आज हम इस आर्टिकल में बताने वाले हैं क्रिकेट में कितने तरह के डक होते हैं और इन सभी के अर्थ क्या है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच में रुतुराज गायकवाड़ बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। हालांकि, भारत ने सूर्यकुमार यादव और इशान किशन की शानदार पारियों की बदौलत 2 विकेट से जीत हासिल कर ली। गायकवाड़ डायमंड डक पर आउट हुए। क्या होता है डायमंड डक, इसको आर्टिकल में समझते हैं। इसके अलावा क्रिकेट में कितने तरह के डक होते हैं, इस पर भी इस आर्टिकल में चर्चा करेंगे।

गायकवाड़ के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मैच में रुतुराज गायकवाड़ का बल्ला खामोश रहा और वह बिना एक गेंद भी खेले आउट हो गए। जब कोई बल्लेबाज बिना गेंद खेले शून्य पर आउट होता है तो उसे डायमंड कहा जाता है। इस प्रकार गायकवाड़ के नाम ये अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

जानें क्रिकेट में अन्य कौन-कौन से डक हैं

बहरहाल, डायमंड डक के अलावा क्रिकेट में और भी तरह के डक हैं। इसमें गोल्डन डक, सिल्वर डक और ब्रॉन्ज डक भी शामिल हैं। दरअसल, जब कोई खिलाड़ी अपने पहले ही गेंद पर शून्य पर आउट हो जाता है तो उसे गोल्डन डक कहते हैं। इसके अलावा अगर खिलाड़ी दो गेंद खेलकर शून्य पर आउट होता है तो उसे सिल्वर डक कहते हैं, जबकि अगर खिलाड़ी तीन गेंद खेलकर शून्य पर आउट होता है तो उसे ब्रांज डक कहते हैं।

IND vs AUS पहले T20I का हाल

मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जोश इंगलिश के शानदार शतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने सूर्यकुमार यादव और इशान किशन के अर्धशतकीय पारी की मदद से एक गेंद शेष रहते 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। रिंकू सिंह ने नाबाद 22 रनों की पारी खेली।

Exit mobile version