Rinku Singh (Image Credit- Instagram)
समय के साथ-साथ रिंकू सिंह टीम इंडिया में अपनी पक्की जगह बनाते हुए नजर आ रहे हैं, जहां अब रिंकू के बिना भारत की टी20 टीम अधूरी नजर आती है। दूसरी ओर अफगानिस्तान के खिलाफ आज पहला टी20 मैच खेला जाएगा, लेकिन ये युवा बल्लेबाज इस मैच को खेलने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं है।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए प्रमुख खिलाड़ी होंगे रिंकू सिंह
जी हां, रिंकू सिंह ने अभी तक जैसा प्रदर्शन किया है इंटरनेशनल क्रिकेट में, उसे देखकर ये साफ है कि वो इस साल टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आएंगे। जिसका कारण है रिंकू का फिनिशर के तौर पर भूमिका निभाना, इस बल्लेबाज ने साल 2023 में आयरलैंड के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था और उस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह थे।
टी20 सीरीज शुरू होने से पहले बहुत परेशान हैं बल्लेबाज रिंकू सिंह
*पहले टी20 मैच को लेकर टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर आया एक वीडियो।
*इस वीडियो में सर्दी से परेशान दिखे खिलाड़ी, रिंकू सिंह ने भी दिया एक बयान।
*रिंकू बोले- केरल में रणजी ट्रॉफी खेल रहा था, वहां गर्मी थी और अब मोहाली में सर्दी है।
*हाल ही में केरल के खिलाफ अपनी यूपी टीम से रणजी मैच खेलकर आया है ये बल्लेबाज ।
रिंकू सिंह ने इस वीडियो में बताई खुद से जुड़ी परेशानी
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
अपने पक्के के दोस्त के साथ बल्लेबाज की इंस्टा स्टोरी
A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)
KKR टीम ने नहीं किया इस खिलाड़ी को रिलीज
दूसरी ओर IPL 2024 के लिए KKR टीम ने रिंकू सिंह पर भरोसा जताया है, जहां इस टीम ने रिंकू को रिलीज नहीं किया है और काफी कम दाम में उनको रिटेन कर लिया है। इसी कारण से फैन्स KKR टीम से खुश नहीं है और फैन्स चाहते हैं कि रिंकू को करोड़ों की रकम मिले। वैसे रिंकू ने जिस गेंदबाज यश दयाल को 5 छक्के जड़े थे लगातार, उन्हें RCB ने 5 करोड़ में खरीदा है। ऐसे में देखना अहम होगा कि यश दयाल RCB के लिए कैसा प्रदर्शन करते हैं और उन्हें कितने मौके मिलते हैं।