BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

क्रिकेट बैट बनने की प्रकिया को जानने में Marnus Labuschagne ने दिखाई दिलचस्पी, क्या अब बल्ला विशेषज्ञ बनना चाहते हैं!

#image_title

Marnus Labuschagne (Image Credit- Twitter)

साल दर साल क्रिकेट की लोकप्रियता में लगातार इजाफा हो रहा है। साथ ही क्रिकेट को विश्व भर में फैलाने में क्रिकटरों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली का नाम इस लिस्ट में लिया जा सकता है।

तो वहीं क्रिकेट में जहां गेंदबाजों का खास हथियार गेंद होती है, ठीक उसी तरह बल्लेबाजों का खास हथियार बल्ला होता है। इसी बल्ले से वह एक मैच के दौरान बड़े-बड़े चौकों-छक्कों के साथ, बड़े रन भी बनाते हुए नजर आते हैं। एक बल्लेबाज के लिए उसका बल्ला बहुत खास होता है। कोई बल्लेबाज हल्के बल्ले से तो कोई भारी बल्ले से मैच में खेलना पसंद करता है। साथ ही कई खिलाड़ियों के लिए बल्ले की शेप, वजन और लंबाई भी महत्वपूर्ण होती है।

दूसरी ओर क्रिकेट बैट की इसी प्रक्रिया को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) करीब से समझने की कोशिश करते हुए नजर आए हैं। बता दें कि इसको लेकर लाबुशेन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है।

Marnus Labuschagne ने जानी क्रिकेट बैट बनने की प्रक्रिया

बता दें कि इस वीडियो के अनुसार क्रिकेट बैट बनाने वाले एक विशेषज्ञ ने मार्नस लाबुशेन को बताया- मैंने यूके में उन लोगों के साथ कुछ समय बिताया है जो क्रिकेट बैट बनाने वाली लकड़ी काटते थे। वे कहते हैं कि पेड़ में चार हिस्से (राउंड) होते हैं। पेड़ के आकार के हिसाब से इसमें भिन्नता हो सकती है।

विशेषज्ञ ने मार्नस को आगे बताया- परंपरागत रूप से पेड़ के बीच के दो सबसे अच्छे होते हैं, क्योंकि उसमें कोई जड़ नहीं होती है। नीचे के हिस्से में जड़, तो ऊपरी हिस्से पर टहनियां होती है। आमतौर पर पेड़ का बीच का भाग बैट बनाने के लिए सबसे अच्छा रहता है।

देखें यह वीडियो

Which part of the tree makes the best bat? 🏏 pic.twitter.com/PotiT0zGTm

— Marnus Labuschagne (@marnus3cricket) August 10, 2023

Exit mobile version