BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

क्रिकेट के सभी प्रारूपों से जल्द संन्यास लेंगे शाकिब अल हसन! बांग्लादेशी कप्तान ने खुद किया खुलासा

#image_title

Shakib Al Hasan (Photo Source: Twitter)

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर Shakib Al Hasan ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। शाकिब अल हसन ने संकेत दिया है कि वह जल्द ही क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।

बांग्लादेश के कप्तान ने कहा कि वह 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायरमेंट ले सकते हैं, और इसका उन्होंने पूरा मन बना लिया है। दिग्गज ऑलराउंडर ने आगे यह भी कहा कि आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के बाद वह बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में इस्तीफा दे देंगे।

2025 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास ले सकता हूं: Shakib Al Hasan

शाकिब ने खुलासा किया कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और टीम को उनकी जरूरत थी, इसलिए उन्होंने भारत में 5 अक्टूबर से होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 तक कप्तानी करने के लिए हामी भर दी। शाकिब अल हसन ने टी-स्पोर्ट्स चैनल के हवाले से कहा जहां तक मेरे अंतरराष्ट्रीय करियर का सवाल है, तो मैं वनडे फॉर्मेट में खेले जाने वाली 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास ले सकता हूं।

यहां पढ़िए: वर्ल्ड कप में चयन ना होने के बाद Tamim Iqbal ने उठाए सवाल..! लेकिन फिर Shakib Al Hasan ने किया पलटवार..

रही बात T20 क्रिकेट की, तो मैं आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ ही इस फॉर्मेट को अलविदा कह दूंगा, और वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद तक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकता हूं। इसकी पूरी संभावना है कि मैं एक ही समय में तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले लूं। हालांकि, भविष्य के बारे में कोई नहीं बता सकता, लेकिन इस वक्त मेरी ये योजना है।

टीम के लिए कप्तानी कर रहे हैं शाकिब

जहां तक कप्तानी की बात है, तो मैं इस वर्ल्ड कप तक कप्तानी करूंगा और उसके बाद वनडे में कप्तानी नहीं करूंगा। मैंने 17 सितंबर को कप्तान पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन फिर नजमुल भाई और टीम प्रबंधन ने कहा कि उन्हें कप्तान के रूप में मेरी जरूरत है। इसलिए मैं टीम के लिए सहमत हो गया।” आपको बता दें, 36 वर्षीय ऑलराउंडर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 11000 से अधिक रन बनाए हैं, जबकि 600 से ज्यादा विकेट लिए हैं।

Exit mobile version