Sanju Samson (Image Credit- Twitter X)
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने हाल में ही साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम के लिए वनडे क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया था। दूसरी ओर, अब क्रिकेट में अपने स्किल दिखाने के बाद संजू की फुटबाॅल खेलते हुए एक वीडियो काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है।
बता दें कि इस वीडियो में संजू को त्रिवेन्द्रम के एक लोकल सेवेंस टूर्नामेंट में फुटबाॅल में अपने स्किल दिखाने का मौका मिला। तो वहीं संजू की यह वीडियो बताती है कि वह क्रिकेट के अलावा फुटबाॅल से भी काफी प्यार करते हैं। साथ ही आपको बता दें कि संजू सैमसन ने एक इंटरव्यू में कहा था उनके पित सैमसन विश्वनाथ एक फुटबाॅलर थे, जो दिल्ली पुलिस फुटबाॅल टीम के लिए खेला करते थे।
देखें संजू सैमसन की यह वायरल वीडियो
#SanjuSamson playing Football in a local Sevens Tournament#Sanju #Samson pic.twitter.com/JvGMOPnC2Y
#SanjuSamson playing Football in a local Sevens Tournament#Sanju #Samson pic.twitter.com/JvGMOPnC2Y
— Rohit (@___Invisible_1) December 30, 2023
— Rohit (@___Invisible_1) December 30, 2023
साउथ अफ्रीकी दौरे पर संजू ने जड़ा था शतक
गौरतलब है कि संजू सैमसन ने इस महीने साउथ अफ्रीका दौरे पर तीसरे वनडे मैच शतकीय पारी खेलते हुए, टीम इंडिया की ओर से मस्ट विन मुकाबले में महत्वपूर्ण पारी खेली थी। मैच में संजू ने 114 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से कुल 108 रनों की पारी खेली थी।
तो वहीं संजू को इस शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवाॅर्ड से नवाजा गया था। इसके अलावा आपको बता दें कि यह संजू के वनडे करियर का पहला शतक भी था। साथ ही अब वह शायद अफगानिस्तान के खिलाफ अगले महीने शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुने जा सकते हैं।