Hubli Tigers (Pic Source-X)
आज यानी 23 अगस्त को खेले गए महाराजा ट्रॉफी KSCA टी20 2024 में हुबली टाइगर्स ने बेंगलुरु ब्लास्टर्स को सुपर ओवर में हराया। इस मैच में एक अविश्वसनीय चीज देखने को मिली। दरअसल, पहली बार किसी भी फ्रेंचाइजी लीग टूर्नामेंट में किन्हीं दो टीमों के बीच तीन बार सुपर ओवर हुआ है।
मैच की बात की जाए तो हुबली टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 164 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान मनीष पांडे ने 33 रनों की पारी खेली, जबकि मोहम्मद ताहा ने 31 रनों का योगदान दिया। अनुश्वर गौतम ने 30 रन बनाए, वहीं मन्वंत कुमार एल ने 27 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इसके जवाब में बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने भी 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 164 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान मयंक अग्रवाल ने 54 रनों की धुआंधार पारी खेली, जबकि सूरज आहूजा ने 26 रन बनाए। नवीन एमजी ने 23 रनों का योगदान दिया।
दोनों टीमों के बीच मैच टाई होने के बाद पहला सुपर ओवर खेला गया, जिसमें बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने एक विकेट खोकर 10 रन बनाए। जवाब में हुबली टाइगर्स ने भी पहले सुपर ओवर में 10 रन बनाए। इसके बाद दोनों टीमों के बीच दूसरा सुपर ओवर खेला गया, जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए हुबली टाइगर्स ने बिना विकेट खोए 8 रन बनाए। तमाम फैंस को लग रहा था कि बेंगलुरु ब्लास्टर्स आसानी से 9 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लेगा। हालांकि ऐसा नहीं हुआ।
बेंगलुरु टीम ने दूसरे सुपर ओवर में एक विकेट खोकर 8 रन बनाए। इसके बाद तीसरा सुपर ओवर खेला गया। फैन्स यह दृश्य देखकर हैरान थे कि पहली बार किसी टी20 मैच में तीन सुपर ओवर खेले जा रहे हैं।
तीसरे सुपर ओवर में हुबली टाइगर्स ने दर्ज की जीत
बता दें, तीसरे सुपर ओवर में बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट खोकर 12 रन बनाए। जवाब में तीसरे सुपर ओवर की अंतिम गेंद पर चौका जड़ हुबली टाइगर्स ने इस मैच को अपने नाम किया। इससे पहले कभी भी टी20 क्रिकेट में किसी भी मैच में तीन सुपर ओवर नहीं खेले गए हैं।
ಮೂರಕ್ಕೆ ಮುಕ್ತಾಯ ಆಗುತ್ತಾ? ಈ ಸೂಪರ್ ಓವರ್ ಆಟ! 👀🤔🤩
📺 ನೋಡಿರಿ Maharaja Trophy KSCA T20 | ಬೆಂಗಳೂರು vs ಹುಬ್ಬಳ್ಳಿ | LIVE NOW #StarSportsKannada ದಲ್ಲಿ#MaharajaTrophyOnStar@maharaja_t20 pic.twitter.com/qLjFebwmnt
— Star Sports Kannada (@StarSportsKan) August 23, 2024
आपको बता दें कि यह टूर्नामेंट का तीसरा संस्करण है और पहली बार महाराजा ट्रॉफी में 3-3 सुपर ओवर खेले गए। इस जीत के साथ ही हुबली टाइगर्स इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट की अंक तालिका में पहले पायदान पर पहुंच गई है। वहीं बेंगलुरु ब्लास्टर्स अंक तालिका में 8 अंक के साथ तीसरे पायदान पर है।