Shreyas Iyer (Image Credit- Instagram)
धाकड़ बल्लेबाज Shreyas Iyer सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, साथ ही ये खिलाड़ी इन दिनों विदेश में छुट्टियां बिता रहा है। जिससे जुड़ी रोज नई इंस्टा स्टोर वो फैन्स के साथ में शेयर कर रहे हैं, इस बीच हाल ही में उन्होंने कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की है और उन तस्वीरों में वो किसी फिल्म हीरो की तरह लग रहे हैं।
Shreyas Iyer की कप्तानी में खत्म हुआ था KKR टीम का सूखा
जी हां, इस साल IPL 2024 का खिताब KKR टीम ने जीता था, वहीं इस टीम की कप्तानी Shreyas Iyer कर रहे थे। ऐसे में मेंटोर गौतम गंभीर और कप्तान अय्यर की जोड़ी ने टीम को सफल बनाया था, इससे पहले साल 2014 में KKR टीम ने IPL का खिताब जीता था और उस समय गंभीर टीम के कप्तान थे।
फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं क्या Shreyas Iyer?
*काफी दिनों से बल्लेबाज Shreyas Iyer विदेश में छुट्टियां मनाने गए हुए हैं ।
*हाल ही में अय्यर ने इटली से अपनी कुछ स्वैग भरी तस्वीर की हैं इंस्टाग्राम पर शेयर।
*इन तस्वीरों में बल्लेबाज नजर आ रहा है शर्टलेस, साथ ही दिख रहा है खूबसूरत नजारा भी।
*साथ ही इस पोस्ट पर आ गए हैं अभी तक 5 लाख से ज्यादा लाइक्स और हजारों कमेंट्स भी।
Shreyas Iyer तो Chill कर रहे हैं
A post shared by Shreyas Iyer (@shreyasiyer96)
IPL ट्रॉफी के साथ बल्लेबाज की तस्वीर
A post shared by Shreyas Iyer (@shreyasiyer96)
गंभीर के आते ही लग सकती है श्रेयस अय्यर की लॉटरी
जी हां, ये तो लगभग पक्का हो गया है कि गौतम गंभीर टीम इंडिया के अगले हेड कोच बनने वाले हैं, बस ऐलान होना बाकी है। वहीं गंभीर के कोच बनते ही श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया में वापसी होनी पक्की है। साथ ही कुछ रिपोर्ट्स भी सामने आई है, जिसके मुताबिक अय्यर को फिर से टीम इंडिया में चुना जाएगा। वैसे रणजी ट्रॉफी के लिए पीठ में चोट का बहाना देने वाले अय्यर की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से छुट्टी हुई थी और फिर वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भी नहीं चुने गए थे, ऐसा ही कुछ उनके साथी ईशान किशन के साथ भी हुआ था।