Cricket Australia (Image Credit- Twitter/CA)
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने 2023-24 सीजन के लिए अपने घरेलू क्रिकेट का फुल शेड्यूल जारी कर दिया है। बता दें कि इस शेड्यूल में शेफील्ड शील्ड क्रिकेट, ऑस्ट्रेलिया ए के दौर के साथ महिला नेशनल क्रिकेट लीग (WNCL) के मैच में शामिल है। सबसे पहले इस शेड्यूल में ऑस्ट्रेलिया ए 4 दिनों के मैच में न्यूजीलैंड ए का सामना करेगा, जिसमें एक दिन-रात का पिंक बाॅल टेस्ट मैच भी शामिल है।
CA ने 14 दिसंबर को पर्थ में पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले टेस्ट मैच के पहले एक टूर गेम की भी घोषणा की है, जिसके अंतगर्त प्राइम मिनिस्टर इलेवन कैनबरा के मनुका ओवल मैदान पर चार दिवसीय मैच खेलेगा। इसके अलावा शेफील्ड शील्ड क्रिकेट मार्च से अक्टूबर के बीच खेला जाएगा और पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने से पहले इसके छह राउंड खेल लिए जाएंगे।
इसके अलावा बिग बैश लीग का 13वां सीजन 7 दिसंबर से शुरू होगा और इससे पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम अक्टूबर व नवंबर में भारत में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेती हुई नजर आएगी। हालांकि, इस शेड्यूल के सामने आने के बाद ये बात बिल्कुल साफ है कि ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने से पहले कोई भी रेड बाॅल क्रिकेट गेम खेलती हुई नजर नहीं आने वाली है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस शेड्यूल में महिला क्रिकेट का विस्तार किया
इसके अलावा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जो घरेलू क्रिकेट शेड्यूल जारी किया है, उसमें महिला क्रिकेट का विस्तार किया गया है, और महिला क्रिकेट के मैच टाॅप स्टेडियमों में होते हुए नजर आएंगे। तो वहीं इसी क्रम में महिला नेशनल क्रिकेट लीग के दौरान साउथ ऑस्ट्रेलिया एडिलेड ओवल में 13 साल में पहली बार कोई मैच होस्ट करती हुई नजर आएगी।
इसके अलावा इस बार महिला बिग बैश लीग के मैच भी कुछ बड़े स्टेडियम जैसे मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) और सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में भी होते हुए नजर आने वाले हैं। इसके अलावा साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम 27 जनवरी से लिमिटेड ओवर की सीरीज शुरू होने से पहले गवर्नर जनरल एकादश के साथ भी खेलती हुई नजर आने वाली है।
दूसरी ओर मार्श कप व शेफील्ड शील्ड क्रिकेट की विजेता साउथ ऑस्ट्रेलिया 4 अक्टूबर से वाका के मैदान पर विक्टोरिया के खिलाफ अपने सीजन की शुरूआत करती हुई नजर आने वाली है। मार्श वनडे कप में इस बार कुल 8 मैच खेले जाएंगे।