Alex Carey (Photo Source : Twitter)
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे हेडिंग्ले टेस्ट के बीच एक रिपोर्ट सामने आई, जिसके मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी लीड्स में डॉक बार्नेट की नाई की दुकान पर बाल कटवाने गए थे। साथ में डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा भी दुकान पर गए हुए थे। इन दोनों ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने तस्वीरें खिंचवाई और भुगतान किया। जबकि कैरी ने तस्वीर के लिए मना कर दिया और बिना पैसे दिए चले गए।
वहीं अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बात से साफ इनकार कर दिया कि विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी लीड्स में नाई की दुकान से बिना पैसे दिए चले गए। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रिपोर्ट्स का खंडन किया और कहा कि एलेक्स ने लंदन में टीम इंडिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2021-23 फाइनल खेलने के बाद से न तो बाल कटवाए हैं और न ही नाई के पास गए हैं।
न्यूज कॉर्प की रिपोर्ट के मुताबिक, एलेक्स कैरी ने पिछले महीने लंदन में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के बाद से न तो बाल कटवाए हैं और न ही किसी नाई के पास गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम का एक दूसरा सदस्य नाई के पास गया था, बाद में इंटरनेशनल ट्रांसफर के द्वारा बाल कटवाने के लिए भुगतान किया गया, उसके पास लेनदेन की एक रसीद है।
स्टीव स्मिथ ने भी द सन की रिपोर्ट को बताया बकवास
इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म थ्रेड्स पर द सन की रिपोर्ट को बकवास बताया और कहा कि मैं पुष्टि कर सकता हूं कि एलेक्स कैरी ने तब से बाल नहीं कटवाए हैं जब से हम लंदन में हैं। अपने फैक्ट्स को सही करें द सन।
आपको बता दें कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया इस समय एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेल रहे हैं। सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम 2-0 से आगे है। अगर ये मुकाबला इंग्लैंड हार जाता है तो सीरीज भी गंवा देगा।
ये भी पढ़ें- WI vs IND : नेट्स में तो विराट कोहली और रोहित शर्मा का बल्ला खूब चल रहा है, वीडियो आया सामने