Rinku Singh (Photo Source: Twitter)
भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अपने पिता के लिए एक कार खरीदने की इच्छा जताई है। गौरतलब है कि एशियन गेम्स 2023 में शानदार प्रदर्शन करने के चलते रिंकू को हाल में ही लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सम्मानित किया गया है। साथ ही रिंकू को 3 करोड़ रुपए की ईनामी राशि मिली है।
अमर उजाला की एक रिपोर्ट की माने तो इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हुए इस कार्यक्रम में रिंकू को एक मेडल और 3 करोड़ की इनामी राशि मिली है। इसके बाद रिंकू ने अपने पिता के लिए एक कार खरीदने की इच्छा जताई है।
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2023 में चीन के हांगझाऊ में हुए एशियन गेम्स में क्रिकेट प्रतियोगिता में ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में गोल्ड मेडल जीता था। तो वहीं गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय टीम का रिंकू सिंह एक अहम सदस्य थे।
रिंकू सिंह के क्रिकेट करियर पर एक नजर
तो वहीं आपको रिंकू सिंह के बारे में बताएं तो वह पिछले तीन सीजन से लगातार, आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के चलते भारतीय टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। 26 वर्षीय रिंकू फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम के लिमिटेड ओवर फाॅर्मेट में एक अहम हिस्सा हैं।
खबर लिखे जाने तक रिंकू सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 2 वनडे और 15 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। रिंकू ने वनडे क्रिकेट में 134.15 के स्ट्राइक रेट से कुल 55 रन बनाए हैं। तो वहीं टी20 फाॅर्मेट में रिंकू ने 89 की शानदार औसत व 176.24 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से कुल 356 रन बनाए हैं।
इसके अलावा जिस तरह की फाॅर्म में रिंकू सिंह नजर आ रहे हैं, अगर वह इसे जारी रखने में कामयाब रहते हैं। तो वह इस साल जून में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि, इसके लिए उन्हें आईपीएल 2024 में खुद को साबित करना होगा।