Manoj Tiwary (Image Credit- Twitter)
Manoj Tiwari Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2008 में वनडे डेब्यू करने वाले क्रिकेटर मनोज तिवारी ने आज 3 अगस्त को क्रिकेट से सभी फाॅर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के साथ वह काफी समय तक बने रहे, लेकिन चोट और कम अवसर मिलने की वजह से वह 8 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में भारतीय टीम के लिए सिर्फ 12 वनडे और 3 टी-20 मैच ही खेल पाए।
तो वहीं मनोज के क्रिकेट करियर की सबसे बेहतरीन पारी साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई वनडे में आई, जहां पर उन्होंने दो विकेट जल्दी विकेट गिर जाने के बाद मिडिल ऑर्डर में भारतीय बल्लेबाजी को संभालते हुए 104 रनों की बेहतरीन पारी खेली। साथ ही आपको बता दें कि मनोज ने क्रिकेट से रिटायरमेंट की जानकारी, अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से दी है।
इंस्टाग्राम पर मनोज ने लिखा- गुड बाय गेम ऑफ क्रिकेट, इस खेल ने मुझे सब कुछ दिया, जो मैंने शुरूआत में सोचा भी नहीं था वो भी। मैं उन सभी लोगों का शुक्रगुजार हूं तो इस क्रिकेट जर्नी में मेरे साथ रहे…..थैंक यू क्रिकेट
देखें मनोज तिवारी की सोशल मीडिया पोस्ट
THANK YOU 🙏 pic.twitter.com/xFWCJHSVka
— MANOJ TIWARY (@tiwarymanoj) August 3, 2023
मनोज तिवारी के क्रिकेट रिकाॅर्ड्स पर एक नजर
दूसरी ओर आपको मनोज तिवारी के क्रिकेट रिकाॅर्ड्स के बारे में जानकारी दें तो उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 12 वनडे मैचों में 26.07 की औसत से कुल 287 रन बनाए, तो वहीं तीन टी-20 मैचों में वह सिर्फ 15 रन ही बना पाए। इसके अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तिवारी ने 141 मैचों में 48.56 की औसत से कुल 9908 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 303* रनों का रहा।
साथ ही मनोज ने 169 लिस्ट ए मैचों में 42.28 की औसत से 5581 रन बनाए हैं। इसके अलावा वह आईपीएल के 96 मैच भी खेलने में कामयाब रहे, जहां उन्होंने 117.41 के स्ट्राइक रेट से कुल 1686 रन बनाए। साथ ही वह साल 2012 में आईपीएल खिताब जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा थे।