Viswanathan Anand and Ravichandran Ashwin (Image Credit- Twitter X)
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी खिलाड़ी रविंचद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने हाल में ही एक खास उपलब्धि को अपने नाम किया था। बता दें कि धर्मशाला में भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5वां टेस्ट मैच, उनके टेस्ट करियर का 100वां मैच साबित हुआ था। अश्विन भारत ओर से 100 टेस्ट मैच खेलने वाले कुल 14वें खिलाड़ी बने थे।
दूसरी ओर, अश्विन की इस खास उपलब्धि पर क्रिकेट जगत उन्हें ढेरों शुभकामनाएं देता हुआ नजर आया था। तो वहीं अब शतरंज के पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद (Viswanathan Anand) ने भी अश्विन की तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया है। आनंद का कहना है कि अश्विन क्रिकटरों में एक शतरंज के खिलाड़ी हैं।
विश्नाथन आनंद ने अश्विन को लेकर दिया बड़ा बयान
बता दें कि अश्विन को लेकर विश्वनाथन आनंद के इस बयान की एक वीडियो को बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर की है। यह वीडियो कोविड के समय की है। इस वीडियो के अनुसार आनंद अश्विन के लिए कहते हैं-
कोविड महामारी के दौरान मेरी अश्विन के साथ एक लंबी और शानदार बातचीत हुई थी। उन्होंने मुझे अपने यूट्यूब चैनल पर इनवाइट किया था। इस दौरान हमने कई चीजों को लेकर चर्चा की। आप क्रिकटरों में शतरंज के खिलाड़ी हैं और मुझे यकीन है कि आप अपना सर्वोच्च खेल ला सकते हैं। अपने इस शानदार मौके का लाभ उठाएं। आपकी टोपी में एक असली पंख।
देखें बीसीसीआई द्वारा शेयर की गई ये वीडियो
From one champion to another 🔝
Viswanathan Anand 🤝 R Ashwin #TeamIndia | #INDvENG | @vishy64theking | @ashwinravi99 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/75Ji44FBJm
— BCCI (@BCCI) March 7, 2024
दूसरी ओर, धर्मशाला टेस्ट मैच में अश्विन के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें तो इंग्लैंड को पहली पारी में 218 रनों पर समेटने में अश्विन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इंग्लैंड की पहली पारी में अश्विन ने भारत की ओर से कुल 4 विकेट निकाले, तो कुलदीप यादव को 5 और रविंद्र जडेजा को 1 विकेट मिला।