BCCI Logo (Photo Source: X/Twitter)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के बाद नेटवर्थ में और इजाफा देखने को मिला है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह कुल 18760 करोड़ रुपए है, जो दूसरे नंबर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (658 करोड़) से लगभग 28 गुना ज्यादा। तो वहीं बीसीसीआई के नेटवर्थ में सबसे बड़ा हाथ आईपीएल (IPL) का है और नवंबर 2023 में बीसीसीआई की कुल आय 2.25 बिलियन यूएस डाॅलर के आंकड़े को पार कर गई थी।
तो वहीं नेटवर्थ के मामले में बीसीसीआई से पीछे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया है जिसकी नेटवर्थ में मुख्य तौर पर हाथ बिग बैश लीग (BBL) है जिससे उसे सबसे ज्यादा आय होती है। इसके अलावा यह दुनिया की कुछ महंगी टी20 लीग में भी शुमार है। हालांकि, बीसीसीआई के आगे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की नेटवर्थ कहीं खोई हुई नजर आती है।
साथ ही बता दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बाद तीसरे नंबर पर नेटवर्थ के मामले में इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) आता है जिसकी कुल आय 59 मिलियन डाॅलर है। ईसीबी की आय में मुख्य तौर पर यहां पर होने वाले मैच होते हैं क्योंकि हर एक मैच की लगभग हर टिकट बिक जाती है।
वर्ल्ड कप के आयोजन से भारत की अर्थव्यवस्था को पहुंचा बड़ा फायदा
इसके अलावा आपको बता दें कि हाल में ही खत्म हुए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत की मेजबानी में हुआ था और इस आयोजन से भारत की अर्थव्यवस्था को एक बड़े पैमाने पर फायदा पहुंचा है। वर्ल्ड कप के आयोजन से भारत की अर्थव्यवस्थान को कुल 22000 करोड़ का फायदा पहुंचा है।
भारत की क्रिकेट की दीवानगी देखते ही बनती है और भारत में जहां क्रिकेट एक धर्म है तो वहीं क्रिकेटर्स को भगवान का दर्जा प्राप्त है। इसके अलावा Ecomonic Times की माने तो मार्च 2022 में बीसीसीआई को रिकाॅर्ड 4360 करोड़ रुपए की कमाई हुई थी
ये भी पढ़ें- SA vs IND 2023-24: खतरें में हैं रोहित शर्मा का T20I रिकॉर्ड, हिटमैन को जल्द पछाड़ेंगे डेविड मिलर