Rinku Singh and Shah Rukh Khan. (Image Source: Twitter)
क्रिकेट के प्रति बॉलीवुड के किंग Shah Rukh Khan के झुकाव और जुनून से हर कोई वाकिफ है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सह-मालिक आईपीएल मैचों के दौरान अक्सर काफी जोश में अपनी टीम और प्लेयर्स का सपोर्ट करते हुए नजर आते हैं।
सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि किंग खान कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के प्लेयर्स के साथ मुलाकात करने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर उनकी सराहना भी करते हैं। खैर, अभी तो आईपीएल भी नहीं चल रहा है, लेकिन फिर भी Rinku Singh शाहरुख खान के कारण सुर्खियों में हैं।
Rinku Singh KKR का बाप है: Shah Rukh Khan
इस बात से तो लगभग सभी वाकिफ हैं कि शाहरुख खान रिंकू सिंह के बहुत बड़े फैन बन गए हैं। ‘झूमे जो पठान’ करने से लेकर रिंकू की सार्वजनिक रूप से तारीफ करने तक, बॉलीवुड के सुपरस्टार ने सरेआम भारत के नए फिनिशर के प्रति अपना स्नेह और सपोर्ट दिखाया है। इस बीच, SRK ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर KKR स्टार की बेहद शानदार अंदाज में तारीफ की है।
यहां पढ़ें- क्रिकेट से जुड़ी आज की ताजा खबरें
हुआ हूं कि शाहरुख खान ने ट्विटर पर अपने फैंस के साथ #AskSRK के माध्यम से रूबरू होने का सोचा और इस दौरान उन्होंने एक फैन को रिंकू सिंह को लेकर जबरदस्त जवाब दिया, जो अब हैडलाइन बन गया है। एक ट्विटर यूजर ने बॉलीवुड सुपरस्टार से पूछा, “#AskSRK KKR का बच्चा रिंकू सिंह के बारे में एक शब्द? #AskSRK @iamsrk।” जिस पर बॉलीवुड के किंग खान ने बिल्कुल सिक्सर लगाते हुए जवाब में कहा, “रिंकू बच्चा नहीं, बाप है!!”
यहां देखिए Shah Rukh Khan का वायरल ट्वीट
Rinku is Baaapppp!! Not bacha a!! https://t.co/kyyKr4dJhy
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) June 25, 2023
आपको बता दें, रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 के दौरान खुलासा किया था कि गुजरात टाइटंस (GT) के यश दयाल के खिलाफ लगातार पांच छक्के मारने के बाद SRK ने उन्हें कॉल किया था और कहा कि वह उनकी शादी में डांस करेंगे। बाएं-हाथ के बल्लेबाज ने आईपीएल 2023 में 14 मैचों में 149.52 की तूफानी स्ट्राइक रेट से चार अर्धशतकों की मदद से 474 रन बनाए थे।