BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

क्या KL Rahul की तरह Jasprit Bumrah भी होंगे एशिया कप के कुछ मुकाबलों से बाहर, नए वीडियो में मिला सबूत

#image_title

Jasprit Bumrah (Image Source: Twitter)

एशिया कप (Asia Cup) 2023 का आगाज से आज से पाकिस्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में हो चुका है। मेजबान टीम और नेपाल के बीच पहला मुकाबला खेला जा रहा है। वहीं पाकिस्तान इसके बाद अपना अगला मैच भारत के खिलाफ 2 सितंबर को कैंडी के पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगा।

इसके लिए भारतीय टीम तैयारियों में जुटी हुई है। टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा वापसी कर रहे हैं। दोनों खिलाड़ी चोटिल थे और उन्होंने हाल ही में समाप्त हुए आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में वापसी की। सीरीज में दोनों ने अच्छी गेंदबाजी की। इसलिए भारतीय टीम को एशिया कप में भी उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें जसप्रीत बुमराह कुछ अलग तरीके से गेंदबाजी अभ्यास करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने पीठ पर सपोर्ट के लिए बैक स्ट्रिप पहना हुआ है। इससे फैन्स अंदाजा लगा रहे हैं कि क्या वह फिर से पीठ दर्द से परेशान हैं? वहीं कुछ फैन्स का मानना है कि अक्सर गेंदबाज इसे पहनकर गेंदबाजी करते हैं।

यहां देखें वीडियो-

Team india in practice session… #AsiaCup23 #INDvsPAK pic.twitter.com/zuuq46uia6

— Ashwani Kumar (@ashwecan) August 30, 2023

 

आपको बता दें कि एशिया कप के 16वें संस्करण के लिए भारतीय टीम में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। हालांकि, केएल राहुल पहले दो मुकाबलों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। इस बात की पुष्टि हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बीते दिन की। उन्होंने यह भी कहा कि श्रेयस अय्यर पूरी तरह फिट हैं। और उन्होंने कैंप में खूब बल्लेबाजी और फील्डिंग की।

इस टीम में युजवेंद्र चहल का न चुना सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा, क्योंकि उनके फॉर्म को देखते हुए माना जा रहा था कि वह एशिया कप टीम में होंगे, लेकिन चयनकर्ताओं ने बल्लेबाजी में गहराई को ध्यान में रखते हुए उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया।

यह भी पढ़ें-  Asia Cup 2023: पाकिस्तानी फैन्स ने दिखाया PCB को अंगूठा, खाली स्टेडियम में हो रहा मैच, तस्वीरें वायरल 

Exit mobile version