
(Image Credit- Instagram)
IPL 2025 में एक बार फिर से बल्लेबाजों का वार देखने को मिल रहा है, ऐसे में बार-बार स्कोर 200 पार जाने लगा है। जिसके बाद सभी के मन में सवाल है कि, क्या IPL में 300 प्लस स्कोर भी बन सकता है। अब इसी सवाल का पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने जवाब दिया है और उस सुन आप हैरान हो जाएंगे।
आकाश चोपड़ा और उनकी IPL को लेकर भविष्यवाणी
एक बार फिर से IPL के इस सीजन में भी रनों का पहाड़ खड़ा हो रहा है, जिसका आगाज पहले की तरह SRH टीम ने किया था और उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 286 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए थे। ऐसे में अब आकाश चोपड़ा ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है और इसे सुन आप दंग रह जाएंगे। आकाश चोपड़ा ने कहा कि- हां इस सीजन 300 रन का स्कोर खड़ा हो सकता है IPL में, इस सीजन में SRH टीम 2 बार Power Play में 100 रन भी बना सकती है। साथ ही आकाश चोपड़ा ने कहा कि- SRH के खिलाफ बल्लेबाजी पहले करनी चाहिए, उसके बाद उनको चेज करने का मौका देना चाहिए।
आकाश चोपड़ा ने इस वीडियो में दिया है एक बड़ा बयान
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)
एक नजर डालते हैं इस वीडियो पर भी
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)
28 मार्च को होगा एक बड़ा मुकाबला
आज आईपीएल में SRH और LSG का मैच होगा, लेकिन फैन्स को कल के मैच का ज्यादा इंतजार है। जहां कल के मैच में विराट और धोनी आमने-सामने होंगे, जी हां कल यानी की 28 मार्च को RCB की टक्कर CSK से होगी और ये मैच चेन्नई के मैदान पर होगा। जिसे लेकर फैन्स में अलग तरह का उत्साह है।
राजस्थान टीम ने किया है अभी तक काफी ज्यादा ही निराश
*IPL 2025 में अभी तक राजस्थान टीम ने अपने प्रदर्शन से सभी को काफी निराश किया है।
*रियान पराग की कप्तानी में इस टीम ने अभी तक 2 मैच खेले हैं और दोनों ही हारे हैं।
*RR टीम पहला मैच SRH से हारी थी, तो दूसरे मैच में इस टीम को KKR से हार मिली।
*जिसके बाद राजस्थान टीम की रणनीति को लेकर काफी ज्यादा सवाल खड़े हो रहे हैं।