Rohit Sharma (Pic Source-X)
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 10 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। रोहित शर्मा का प्रदर्शन अभी तक इस सीरीज में काफी खराब रहा है। तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम के कप्तान का विकेट ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने झटका।
हालांकि जैसे ही रोहित शर्मा वापस पवेलियन की ओर आ रहे थे उन्होंने डगआउट के सामने अपने ग्लव रख दिए। तमाम फैंस इस चीज को देख काफी हैरान थे कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया। क्रिकेट फैंस का मानना यह है कि रोहित शर्मा बहुत जल्द अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले सकते हैं।
बता दें कि, रोहित शर्मा ने इसी साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 को जीतने के बाद अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। टी20 फॉर्मेट में रोहित शर्मा ने हमेशा ही जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी है। ऐसी भी रिपोर्ट सामने आ रही है कि अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद अनुभवी बल्लेबाज वनडे फॉर्मेट से भी संन्यास ले लेंगे।
चैंपियन ट्रॉफी 2025 फरवरी महीने में पाकिस्तान में खेला जाना है। भारत के मुकाबले दुबई में आयोजित किए जा सकते हैं।
Sign of retirement? Rohit Sharma left his gloves in front of dugout.
It will be a great decision if he decides to retire since batting in red ball has really became tough for him. pic.twitter.com/eYmImydgbs— अनुज यादव 🇮🇳 (@Hello_anuj) December 17, 2024
Rohit Sharma left his gloves in front of the dugout. Signs of retirement?#INDvsAUS pic.twitter.com/UPCWy0A2Uu
— @vipin mishra 🇮🇳 (@viplnt) December 17, 2024
फॉलोऑन से बची टीम इंडिया
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट मैच की अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 445 रन बनाए थे जिसके जवाब में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 9 विकेट खोकर 252 रन बना लिए हैं। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक जसप्रीत बुमराह 10* रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं जबकि आकाशदीप ने 27* रन बना लिए है।
खेल का पांचवा दिन दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है। फिलहाल 5 मैच की टेस्ट सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है। खेल के पांचवें दिन दोनों ही टीमें एक दूसरे के ऊपर दबाव जरूर बनाना चाहेगी।