Pat Cummins (Photo Source: Twitter)
एशेज सीरीज (Ashes Series) का पांचवां टेस्ट मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 27 जुलाई से शुरू हो चुका है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। चौथे टेस्ट मैच में मेजबान इंग्लैंड शानदार खेल दिखा रहा था, लेकिन बारिश के चलते मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एशेज सीरीज रिटेन कर ली। मैनचेस्टर टेस्ट मैच में पैट कमिंस की रणनीतियों को लेकर काफी ज्यादा सवाल उठे थे। जिसके बारे में बात करते हुए पैट कमिंस का कहना है कि उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं पढ़ा है जो पिछले हफ्ते मैनचेस्टर टेस्ट के बाद कहा गया है। इसी के साथ कप्तानी को लेकर भी पैट कमिंस ने बड़ा बयान दिया है।
आप बहुत जल्दी सीख जाते हैं- पैट कमिंस
पांचवां टेस्ट शुरू होने से पहले पैट कमिंस ने Sydney Morning Herald पर बात करते हुए कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैंने कुछ भी नहीं पढ़ा है। मेरी टेबल पर हंसते हुए लड़कों की कुछ चीजें आई है। मुझे इस जॉब में दो साल हो गए हैं और आप बहुत जल्दी सीख जाते हैं कि आपकी चमड़ी मोटी होनी चाहिए।’
पैट कमिंस ने आगे कहा, ‘यहां खिलाड़ियों और स्टॉफ का इतना बड़ा ग्रुप है कि हम सभी जानते हैं कि हर कोई क्या कर रहा है और हम इसके बारे में कैसे जाने वाले हैं। और मेरे लिए यह किसी भी चीज से अधिक महत्वपूर्ण हैं। मैं हर किसी को खुश करने नहीं जा रहा हूं और हर किसी की अपनी राय है लेकिन वे तथ्य नहीं है वे राय है।’
यह भी पढ़े- इस खिलाड़ी के कारण ऑस्ट्रेलिया हार जाता है मैच! पैट कमिंस के बयान ने क्रिकेट जगत में मचाया बवाल
मुझे टीम के साथ काम करके अच्छा लग रहा है- पैट कमिंस
कप्तानी को लेकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस काफी ज्यादा आलोचना झेल रहे हैं। लेकिन आलोचनाओं के बावजूद पैट कमिंस का मानना है कि उनमें अभी भी नेशनल टीम को लीड करने की क्षमता है। पैट कमिंस ने आगे बात करते हुए बताया, ‘मुझे लगता है कि इसकी एक शेल्फ लाइफ होती है। मैं इस पर कोई तारीख नहीं डालूंगा मुझे पहले वहां पहुंचना होगा।’
‘मुझे ऐसा लगता है कि हर टेस्ट मैच में मैं काफी कुछ सीख सकता हूं, हर खेल के साथ आप और अधिक चीजों से परिचित होते हैं। मुझे इस टीम और स्टॉफ के साथ काम करना अच्छा लग रहा है। फिलहाल इसका आनंद लेते हुए हम देखेंगे कि आगे क्या होगा। मुझे लगता है कि हर खेल के साथ मैं बेहतर होता जा रहा हूं और मुझे लगता है कि मेरे अंदर अभी भी काफी कुछ बाकी है।’