
Yuzvendra Chahal (Image Credit- Twitter X)
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने, हाल में ही अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पारंपरिक पोशाक के साथ एक फोटो पोस्ट की है। इस पोस्ट में चहल एक ऑफ व्हाइट शेरवानी में नजर आए। अपनी इस फोटो को शेयर करते हुए चहल ने कैप्शन में लिखा- इस सीजन जिनकी है, सबको मुबारक।
चहल इस कैप्शन से उन लोगों को बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं, जिनकी इस शादी के सीजन में शादी होने वाली है। खैर, अब चहल के इस नए लुक को भारतीय गेमिंग कम्युनिटी ने जमकर सराहा है। चहल की इस फोटो पर कुछ फेमस गेमरों ने कमेंट भी किए। काश्वी प्ले ने लिखा- क्या स्टाइल है युजी भईया। तो पायल गेमिंग ने लिखा- ओहो, युजी भाई।
हाल में ही चहल ने आईपीएल ऑक्शन में रचा था इतिहास
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले नंबर पर मौजूद चहल ने, पिछले महीने सऊदी अरब के जेद्दाह में हुए मेगा ऑक्शन में इतिहास बनाया था। खेले गए 160 मैचों में चहल ने 205 विकेट हासिल किए हैं। चहल को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ की बड़ी बोली में टीम के साथ जोड़ा था। वह ऑक्शन में बिकने वाले सबसे महंगे स्पिनर बन गए हैं।
हालांकि, अनुभवी स्पिनर को खरीदने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस, राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और लखनऊ सुपर जायंट्स भी बोली लगाती हुई नजर आई। लेकिन PBKS ने सबसे बड़ी बोली लगाकर खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ा। देखने लायक बात होगी कि आगामी सीजन में युजवेंद्र चहल पंजाब किंग्स के लिए कैसा प्रदर्शन करने वाले हैं?
साथ ही आपको बता दें कि चहल करीब 1 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। 13 अगस्त 2023 को चहल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। तो वहीं अब चहल आगामी आईपीएल में बेहतर कर टीम इंडिया में वापसी करना चाहेंगे।