BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

क्या सच में गुलबदीन नईब को Cramps की हुई थी परेशानी या वो कर रहे थे Acting? राशिद खान ने किया बड़ा खुलासा

क्या सच में गुलबदीन नईब को Cramps की हुई थी परेशानी या वो कर रहे थे Acting राशिद खान ने किया बड़ा खुलासा

क्या सच में गुलबदीन नईब को Cramps की हुई थी परेशानी या वो कर रहे थे Acting राशिद खान ने किया बड़ा खुलासा

Rashid Khan and Gulbadin Naib (Pic Soure-X)

अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने अपने टीम के साथी गुलबदीन नईब का समर्थन करते हुए बड़ा बयान दिया है। बता दें, सेंट विंसेंट में खेले गए सुपर 8 के महत्वपूर्ण मुकाबले में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को DLS नियम के तहत 8 रनों से मात दी। इस मुकाबले में अफगानिस्तान की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

यही नहीं पहली बार अफगानिस्तान ने आईसीसी सीनियर पुरुष टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। हालांकि इस मैच के दौरान एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। दरअसल इस मुकाबले के दौरान तीन बार बारिश ने खलल डाली। जब दूसरी बार ऐसा देखने को मिला तब अफगानिस्तान टीम काफी अच्छी स्थिति में थी और बांग्लादेश उस समय DLS नियम के तहत दो रनों से पीछे था। अफगानिस्तान के मुख्य कोच जोनाथन ट्रोट ने डगआउट से यह इशारा किया कि गेंदबाजी जल्दी ना करते हुए आराम से की जाए ताकि बारिश थोड़ी और तेज हो जाए और मैच रुक जाए।

जैसे ही इस ओवर की अगली गेंद नूर अहमद फेंकने वाले थे गुलबदीन नईब तुरंत अपनी जगह पर ही गिर गए। उन्होंने ऐसा दिखाया कि उन्हें Cramps आ गए हैं और अब वो खड़े नहीं हो सकते हैं। इतनी देर में बारिश तेज हो गई और अंपायर को मैच को रोकना पड़ा।

मुझे लगता है कि यह Cramps ही थे: राशिद खान

मैच खत्म होने के बाद प्रेजेंटेशन में राशिद खान ने कहा कि, ‘मुझे लगता है यह Cramps ही थे। मुझे नहीं पता उन्हें क्या हुआ था। इसका भी अंदाजा नहीं है कि सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है। यह बस एक छोटी जो फील्ड में लगी थी। हमारा कोई भी ओवर खत्म नहीं हुआ। बारिश आई और हम सब मैदान से बाहर चले गए। इससे खेल में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला। हम 5 मिनट के अंदर ही मैदान पर वापस आ गए थे और इसमें कोई भी फर्क नहीं देखने को मिला।’

यह मैच जीत कर अफगानिस्तान ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच 27 जून को ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम त्रिनिदाद में खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच 27 जून को ही खेला जाएगा।

Exit mobile version