BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

क्या विराट कोहली T20 World Cup में पाकिस्तान के खिलाफ अर्द्धशतक की हैट्रिक लगाएंगे? पढिए

Virat Kohli, IND vs PAK (Pic Source X)

Virat Kohli vs Pakistan in T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 9 जून को खेला जाएगा।
भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में 7 मुकाबले खेले गए हैं। इन सात मुकाबलों में भारत ने 5 मैच और पाकिस्तान ने 1 मैच जीता है (साल 2021 में), जबकि एक मुकाबला ड्रा रहा।

IND vs PAK Head to Head in T20 World Cups (भारत बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड रिकॉर्ड्स- टी20 वर्ल्ड कप)

साल (Year) तारीख (Date) विनर (Winner)
2022 23 अक्टूबर भारत
2021 24 अक्टूबर पाकिस्तान
2016 19 मार्च  भारत 
2014 21 मार्च भारत 
2012 30 सितंबर भारत 
2007 14 सितंबर ड्रा
2007 24 सितंबर भारत

IND vs PAK T20 World Cup 2022: विराट कोहली के सामने पाकिस्तान गेंदबाजों के माथों से आता है पसीना

पिछली बार जब टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) आमने-सामने थे तो लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली की शानदार पारी के दम पर टीम इंडिया ने नामुमकिन मैच जीता था। पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का कुछ आग ही रूप दिखता है।

पाकिस्तान को जिन गेंदबाजों पर घमंड है, कोहली उन गेंदबाजों की जमकर धुलाई करते हैं। कोहली ने साल 2021 और उसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार इस मेगा टूर्नामेंट में 2 अर्धशतक जड़े हैं।

क्या विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ T20 WC अर्द्धशतक की हैट्रिक बना सकते हैं?

Can Virat Kohli make a hattrick of T20 WC fifties vs Pakistan? यह सवाल पूरे क्रिकेट जगत में पूछा जा रहा है की क्या, कोहली अर्धशतक की हैट्रिक लगाएंगे या नहीं? आइए आपको कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं-

कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले दो टी20 वर्ल्ड कप मुकाबलों में अर्धशतक बनाए हैं। यूएई में 2021 संस्करण में, कोहली ने 49 गेंदों में 57 रन बनाए थे, हालांकि भारत वह मैच हार गया था। उसके बाद 2022 विश्व कप में 53 गेंदों में उनकी नाबाद 82 रन की पारी को अब तक की सबसे महान टी20 पारियों में से एक माना जाता है।

उन्होंने भारत को 160 रन के लक्ष्य का पीछा करने में मदद की जब एक समय टीम 31/4 पर लड़खड़ा रही थी। भारतीय फैंस कोहली को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप अर्धशतकों की हैट्रिक बनाते देखना पसंद करेंगे।

कोहली आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहला अभ्यास मैच नहीं खेला और आयरलैंड के खिलाफ सस्ते में पवेलियन लौट गए थे। कोहली रविवार को इस महत्वपूर्ण मुकाबले में फिर से रन बनाना चाहेंगे।

यह भी पढ़ें: India Pak Match Controversy

Exit mobile version