Jos Buttler .(Photo Source: Twitter)
इंग्लैंड लिमिटेड ओवर्स टीम के कप्तान जोस बटलर ने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू भारत के खिलाफ 2011 में एक टी-20 मैच में किया था। तब से उन्होंने इंग्लैंड टीम की ओर से कई मुकाबलों में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है।
इंग्लैंड ने वनडे वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में न्यूजीलैंड टीम को हराया था। जोस बटलर ने इंग्लैंड की ओर से इस टूर्नामेंट में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। यही नहीं उन्होंने मार्टिन गुप्टिल को सुपर ओवर में रनआउट किया था जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने इस ट्रॉफी को जीता था।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड टीम की कप्तानी जोस बटलर को ही सौंपी गई है। तमाम इंग्लिश प्रशंसक यही दुआ कर रहे होंगे कि इस सीजन में भी उनकी टीम काफी अच्छा प्रदर्शन करें और इस शानदार ट्रॉफी को एक बार फिर से अपने नाम करें। हालांकि टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले जोस बटलर ने अपने संन्यास को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
जोस बटलर के मुताबिक वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद भी वो इंग्लैंड टीम के लिए खेलना चाहते हैं और उनके खेल में कुछ ऐसे Areas है जिन्होंने और बेहतर करने की जरूरत है।
उम्मीद करता हूं कि मैं इंग्लैंड के लिए कुछ समय और क्रिकेट खेल पाऊं: जोस बटलर
इंग्लिश कप्तान ने मेल स्पोर्ट पर बात करते हुए कहा कि, ‘उम्मीद करता हूं कि मैं इंग्लैंड के लिए थोड़ा और समय तक खेल पाऊं। मैं हाल ही में 33 साल का हुआ हूं लेकिन मुझे अपनी उम्र का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं होता है। अपने देश के लिए खेलने किसी भी खिलाड़ी के लिए सम्मान की बात होती है और मैं इसे हल्के में बिल्कुल नहीं लेना चाहता। आगे जो भी होगा मैं उसके लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। एक खिलाड़ी के रूप में मुझे लगता है कि कुछ Areas अभी भी बचें हैं जिसमें मुझे और सुधार करने की बेहद जरूरत है।’
वर्ल्ड कप 2023 को लेकर जोस बटलर ने कहा कि, ‘हम लोग वर्ल्ड कप में खेलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अपने देश के लिए खेलने किसी भी खिलाड़ी के लिए सम्मान की बात होती है और इस समय हमारा पूरा फोकस इस टूर्नामेंट पर ही है।’