Chris Woakes (Image Source: Getty Images)
इंग्लैंड के अनुभवी ऑलराउंडर क्रिस वोक्स वर्ल्ड कप 2023 के बाद वनडे प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। क्रिस वोक्स टेस्ट क्रिकेट को ज्यादा महत्वता देना चाहते हैं और वो द्विपक्षीय सीरीज में खेलने के लिए भी मना कर सकते हैं क्योंकि कुछ देशों में उनका प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा है।
बता दें, एशेज 2023 में इस समय ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड आपस में 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। दोनों टीमों के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने 3 विकेट से मैच अपने नाम किया था जिसमें क्रिस वोक्स ने अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि मैच खत्म होने के बाद उन्होंने कहा कि वो अब बहुत ही कम मुकाबले खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
क्रिस वोक्स ने कहा कि, ‘अगर मैं विश्वकप के बाद भी 50 ओवर का क्रिकेट खेलता हूं तो मुझे हैरानी होगी। भारत में यह बहुत ही मुश्किल होगा लेकिन हमारे पास काफी अच्छी टीम है और यह कुछ खास करने में सक्षम है। साथ ही आप ऐसे खिलाड़ियों को भी मौका देना चाहेंगे जो भविष्य में आप के सभी प्रारूपों के खिलाड़ी रहे। सबसे बड़ी बात यह है कि मैं 38-39 साल में वनडे क्रिकेट खेलता हुआ नजर नहीं आऊंगा।’
भारतीय दौरे को लेकर क्रिस वोक्स ने दिया बड़ा बयान
भारतीय दौरे को लेकर क्रिस वोक्स ने कहा कि, ‘मुझे अभी तक चुना नहीं गया है, लेकिन मैं किसी चीज को लेकर मना नहीं करूंगा। मैं अपने चयन को लेकर कुछ नहीं कहूंगा क्योंकि मेरा रिकॉर्ड वहां इतना अच्छा नहीं रहा है। हालांकि अभी कुछ भी कहना बहुत ही मुश्किल है।’
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच अभी तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें कंगारू टीम 2-1 से आगे है। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन अभी तक काफी अच्छा रहा है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मुकाबले की शुरुआत आज यानी 19 जुलाई से मैनचेस्टर में हो रही है। अब देखना यह है कि क्या मेजबान टीम चौथे टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज में बराबरी कर सकती है या नहीं। क्रिस वोक्स को इस चौथे टेस्ट मैच में भी शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करना ही होगा।