Mitchell McClenaghan (Image Credit- Twitter X)
ऑनफील्ड हो या आउटफील्ड पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की फिटनेस देखते ही बनती है। तो वहीं कुछ ऐसा ही नजारा अब आईपीएल के एलिमिनेटर मुकाबले में देखने को मिला था। मैच में विराट कोहली के एक शानदार थ्रो से बेहतरीन रन-आउट देखने को मिला।
रन-आउट के बारे में आपको जानकारी दें तो कैमरन ग्रीन मुकाबले में अपना पहला ओवर करने आए। इस ओवर की एक गेंद पर रियान पराग ने मिड विकेट की ओर एक शाॅट खेला, और कोहली ने तेजी से 19 मीटर ग्राउंड कवर करते हुए सीधे 52 मीटर लंबी थ्रो फेंकी, और ध्रुव जुरेल क्रीज से थोड़ा पीछे रह गए।
हालांकि, जब ग्रीन ने गेंद को पकड़कर विकेट पर थ्रो किया, तो वो अपने फुल कंट्रोल में नहीं थे। गेंद को उन्होंने हाथ के बजाए हथेली से पकड़ रखा था। तो वहीं जब इस रन-आउट के फैसले को रिव्यू किया तो तीसरे अंपायर ने भी जुरेल को आउट करार दिया।
लेकिन अब इस रन-आउट पर मुंबई इंडियंस और न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल मैक्लेनाघन (Mitchell McClenaghan) ने सवाल खड़े करते हुए बड़ा बयान दिया है। मिचेल का कहना है कि क्या रूल बदल गए हैं। साथ ही अपनी बात को मजबूती देने के लिए उन्होंने एक स्क्रीनशाॅट भी शेयर किया है।
मिचेल मैक्लेनाघन ने ध्रुव जुरेल के रन-आउट पर सवाल खड़े किए
बता दें कि ध्रुव जुरेल के रन-आउट को लेकर मिचेल मैक्लेनाघन ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक पोस्ट करते हुए लिखा- हमेशा सोचा था कि रन-आउट करने के लिए आपको गेंद हमेशा अपने हाथ में रखनी होगी, क्या नियम बदल गए हैं?
देखें मिचेल मैक्लेनाघन की ये सोशल मीडिया पोस्ट
Always thought you had to have the ball held in your hand to cause a runout… have the rules changed? #RRvRCB
— Mitchell McClenaghan (@Mitch_Savage) May 22, 2024
‘Held’ is to ‘Hold’ something https://t.co/KqXEI4lNTt pic.twitter.com/oe3ZrsggTc
— Mitchell McClenaghan (@Mitch_Savage) May 22, 2024
एलिमिनेटर में खत्म हुआ आरसीबी का सफर
दूसरी ओर, आपको एलिमिनेटर मैच का हाल बताएं तो राजस्थान ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 173 रनों का टारगेट राजस्थान के सामने जीत के लिए रखा था। तो वहीं इस टारगेट को राजस्थान ने 6 विकेट खोकर 19वें ओवर में हासिल कर लिया था।