
Ashwin (Source X)
भारतीय टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रविचंद्रन का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में अपने घर में हमेशा ही जबरदस्त रहा है। रविचंद्रन अश्विन ने हमेशा ही अपने घर में खेले गए टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। बता दें कि, रविचंद्रन अश्विन ने अपने घर में 47 टेस्ट मैच की जीत में 18.16 के औसत से 303 विकेट झटके हैं जिसमें 26 Fifer हैं।
हालांकि इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही तीन मैच की टेस्ट सीरीज में रविचंद्रन अश्विन अभी तक शानदार प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे हैं। यही वजह है कि न्यूजीलैंड ने तीन मैच की टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई हुई हैं। बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट मैच में अश्विन ने सिर्फ एक ही विकेट झटका था जबकि पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट में अनुभवी खिलाड़ी ने कुल 5 विकेट अपने नाम किए थे।
अब इन दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। रविचंद्रन अश्विन की बात की जाए तो उनका रिकॉर्ड मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टेस्ट क्रिकेट में जबरदस्त रहा है। 5 टेस्ट मैच में घातक खिलाड़ी ने 18.42 के औसत से 38 विकेट झटके हैं। इसमें 3 फ़ाइफर भी है।
रविचंद्रन अश्विन का मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रिकॉर्ड
बता दें कि, रविचंद्रन अश्विन ने दिसंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में 55 रन देकर 6 विकेट झटके थे। उन्होंने यह गेंदबाजी स्पेल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में फेंका था। रविचंद्रन अश्विन ने वानखेड़े में अपना आखिरी टेस्ट न्यूजीलैंड के खिलाफ दिसंबर 2021 में खेला था। इस मैच में उन्होंने पहली पारी में 8 रन देकर चार विकेट झटके थे जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 34 रन देकर चार विकेट हासिल किए थे।
टीम इंडिया ने इस मैच को 372 रनों से अपने नाम किया था। अब अगर मेजबान को आगामी टेस्ट को अपने नाम करना है तो रविचंद्रन अश्विन को एक बार फिर से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के ऊपर दबाव डालना होगा।
PSL को बनाएंगे ग्लोबल लीग: CEO सलमान नसीर ने टूर्नामेंट विस्तार पर जताई उम्मीद
19 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
जिसे आरसीबी ने खरीदा 5.20 करोड़ में उसके माता-पिता रहते हैं 1200 रुपए महीने किराए के कमरे में, आईपीएल ऑक्शन के बाद यूं चमकी किस्मत
‘तेजी से ठीक हो रहा हूं’ – अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद यशस्वी जायसवाल ने शेयर किया हेल्थ अपडेट

