(Image Credit- Instagram)
IPL 2024 में भले ही दिल्ली टीम ने CSK को हरा दिया हो, लेकिन दिल्ली की जीत से ज्यादा बात धोनी की बल्लेबाजी को लेकर हो रही है। जहां एक बार फिर से फैन्स को पुराने माही का अवतार दिखा और इस दौरान CSK के पूर्व कप्तान ने गेंद के सच में धागे ही खोल डाले। वहीं थाला ने मैच के बाद भी फैन्स का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी और उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
कल तो सच में माही मार रहा था
जी हां, Vizag के मैदान में धोनी नाम के तूफान ने दिल्ली की जीत को फीका कर दिया, जहां माही के कड़क शॉट्स से फैन्स का पूरा का पूरा पैसा वसूल हो गया और पूरा मैदान उनके नाम से गूंज उठा। अपनी पारी के दौरान माही ने 16 गेंदों का सामना करते हुए 37 रन बनाए, साथ ही उन्होंने 4 कमाल के चौके और 3 छक्के भी जड़ डाले दिल्ली टीम के खिलाफ।
धोनी दिल जीतने की क्लास भी दे सकते हैं भाई
*DC बनाम CSK मैच के बाद का एक वीडियो हुआ तेजी से वायरल।
*इस वीडियो में धोनी नजर आ रहे हैं Vizag के पूरे ग्राउंड स्टाफ के साथ।
*हार के बाद भी माही ने चेहरे पर मुस्कान के साथ ली सभी के साथ तस्वीर।
*इस दौरान ग्राउंड स्टाफ की खुशी नजर आ रही थी एक अलग लेवल पर।
ये वीडियो आपको काफी पसंद आने वाला है धोनी का
The love for MS is unparalleled💖pic.twitter.com/kNQQBACd8y
— CricTracker (@Cricketracker) April 1, 2024
माही और उनका ये कड़क शॉट दिल्ली के खिलाफ
View this post on Instagram
A post shared by IPL (@iplt20)
पंत ने भी जड़ डाला कल अर्धशतक
कल के मैच में धोनी से पहले दिल्ली टीम के कप्तान पंत का भी बल्ला जमकर चला, जिसके बाद हर फैन का दिल गार्डन-गार्डन हो गया। CSK के खिलाफ पंत ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया, जहां इस खिलाड़ी ने अपनी पारी में 32 गेंदों का सामना करते हुए 51 रन बनाए। वहीं दिल्ली टीम ने सीजन की पहली जीत भी अपने नाम की है, इससे पहले DC को लगातार 2 हार का सामना करना पड़ा था और CSK की ये पहली हार थी।