Hardik Pandya (Photo by Gareth Copley/Getty Images)
ऑलराउंडर खिलाड़ी Hardik Pandya काफी दिनों से लाल गेंद से नेट्स में कड़ा अभ्यास करते हुए नजर आए हैं, जिसे देख फैन्स उत्साहित हुए थे और ऑलराउंडर को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। इन सब के बीच हार्दिक पांड्या को लेकर कुछ ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं, जिसे पढ़कर कुछ लोग हैरान हैं तो कुछ लोग काफी ज्यादा खुश हैं।
कड़ी ट्रेनिंग जारी हैं इन दिनों Hardik Pandya की
दूसरी ओर क्रिकेट से मिले ब्रेक के बीच भी Hardik Pandya की कड़ी ट्रेनिंग जारी है, जहां वो इन दिनों इंस्टाग्राम पर अभ्यास वाली रील वीडियो शेयर कर रहे हैं। जिसमें वो ज्यादातर अभ्यास लाल गेंद से कर रहे हैं, दूसरी ओर टीम इंडिया में उनकी वापसी अक्टूबर महीने में होगी और इस दौरान वो बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेंगे।
Hardik Pandya और रणजी ट्रॉफी से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है
*टीम इंडिया के ऑलराउंडर Hardik Pandya को लेकर नई रिपोर्ट्स आई हैं सामने।
*इन रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार हार्दिक Baroda टीम से रणजी ट्रॉफी खेल सकते हैं।
*साथ ही ऑलराउंडर हार्दिक की नजर टीम इंडिया से फिर टेस्ट क्रिकेट खेलने पर है।
*बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के जरिए टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं हार्दिक।
लाल गेंद से कड़ा अभ्यास जारी है Hardik Pandya का
View this post on Instagram
A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)
ऑलराउंडर ने कुछ तस्वीरें भी शेयर की थी
View this post on Instagram
A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)
2018 में खेला था आखिरी बार रेड बॉल क्रिकेट
जी हां, हार्दिक पांड्या को रेड बॉल क्रिकेट खेले काफी समय हो गया है, जहां आखिरी बार पांड्या इस गेंद से साल 2018 में खेलते हुए नजर आए थे। हार्दिक ने टीम इंडिया से आखिरी टेस्ट मैच साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, तो दूसरी ओर उन्होंने अपना आखिरी फर्स्ट क्लास मैच में भी 2018 में खेला था और वो मैच मुंबई टीम के खिलाफ था। उसके बाद इंजरी के चलते ये खिलाड़ी लाल गेंद के प्रारूप से दूर हो गया था, अब देखना होगा कि अगर हार्दिक इस प्रारूप में वापसी करते हैं तो उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।