Virat Kohli (Photo Source: X/Twitter)
भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने 14 जनवरी को इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और 16 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 29 रन बनाए थे। बता दें, विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 40 गेंदों में 50 रन बनाए थे और तब उनकी बल्लेबाजी की तमाम लोगों ने जमकर आलोचना की थी।
इस पारी के दौरान उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया था। हालांकि अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए तो दूसरे टी20 मुकाबले में वो बिल्कुल ही अलग बल्लेबाज नजर आए थे। विराट कोहली को ‘चेज मास्टर’ नाम दिया गया है। चाहे जितना बड़ा भी लक्ष्य भारतीय टीम को मिला हो अगर विराट कोहली क्रीज पर मौजूद है तो विरोधी टीम को काफी परेशानी में देखा जाता है।
कई लोगों का मानना है कि विराट कोहली वनडे और टेस्ट में तो काफी अच्छा प्रदर्शन करते हैं लेकिन टी20 में वो आक्रामक बल्लेबाजी नहीं कर पाते हैं। आपको बता दें, विराट कोहली ने टी20 एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक भी जड़ा हुआ है। इंडियन प्रीमियर लीग में उनका प्रदर्शन सभी संस्करणों में जबरदस्त रहा है।
इस साल वेस्टइंडीज और USA में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाना है और विराट कोहली एक बार फिर से भारतीय टीम के सबसे मजबूत पहलू होंगे। विराट कोहली को इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के हर एक मैच में अपनी टीम के लिए बेहतरीन पारी खेली होगी। उनके पास काफी अनुभव है और यह चीज सभी टीमों को काफी अच्छी तरह से पता है।
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 से कोहली के प्रदर्शन में देखने को मिला था निखार
बता दें, 2019 से 2022 की शुरुआत तक विराट कोहली का प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा था और कई लोगों ने उनकी जमकर आलोचना की थी। हालांकि टी20 एशिया कप में इस अनुभवी बल्लेबाज ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले को कौन भूल सकता है? इस मैच में विराट कोहली ने हारिस रउफ के खिलाफ ऐसा छक्का जड़ा था जिसकी आज भी कई लोग जमकर प्रशंसा करते हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी की ओर से खेलते हुए विराट कोहली ने 53 के ऊपर के औसत और लगभग 140 के स्ट्राइक रेट से 639 रन बनाए थे। इस समय भी विराट कोहली का फॉर्म काफी अच्छा है और भारतीय टीम के लिए यह बहुत ही बेहतरीन बात है।