Virat Kohli Rohit Sharma Chris Gayle (Photo Source: X/Twitter)
Chris Gayle: ICC ODI World Cup 2023 में टीम इंडिया अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाते हुए नजर आई। लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत पर भारी पड़ गई और छठे वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा किया। इस हार के बाद आईसीसी टूर्नामेंट्स में टीम इंडिया का हार्टब्रेक जारी है। वनडे वर्ल्ड कप के बाद भारत का अगला लक्ष्य टी-20 वर्ल्ड कप 2024 है। अभी से चर्चाएं शुरू हो गई है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा नहीं रहेंगें। इसी मुद्दे को लेकर वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल (Chris Gayle) ने बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने देश के लिए बहुत कुछ किया है- Chris Gayle
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट के लिए बीसीसीआई नई योजनाएं बनाते हुए नजर आ रही है। टी-20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की अगुवाई करते हुए नजर आ सकते हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से अब तक टी-20 फॉर्मेट नहीं खेला है।
क्रिस गेल (Chris Gayle) से जब पूछा गया कि क्या रोहित-कोहली टी-20 वर्ल्ड कप 2024 खेलेंगे.. जिसका जवाब देते हुए उन्होंने IANS को बताया, ‘उन लोगों को अपने लिए कॉल करना होगा। अगर वे खेलना चाहते हैं तो क्यों नहीं। उन्होंने देश के लिए बहुत किया है और वे खुद फैसला लेने के हकदार है।’
50 वनडे शतक लगाना अविश्वसनीय है- क्रिस गेल
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल (Chris Gayle) को पीछे छोड़ते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। क्रिस गेल ने 483 मैचों में 553 छक्के जड़े हैं। रोहित शर्मा 462 मैचों में अब तक 582 छक्के लगा चुके हैं। रोहित शर्मा को बधाई देते हुए क्रिस गेल ने कहा, ‘मुझे उनकी आक्रमक बल्लेबाजी पसंद है मैं चाहता हूं कि बल्लेबाज गेंदबाजों को नष्ट करें और रोहित शर्मा उनमें से एक हैं जो ऐसा करते हैं।’
यह भी पढ़े- चाहे कुछ हो जाए यशस्वी जायसवाल को दूसरे टी-20 में भी आक्रामक क्रिकेट खेलना होगा: अभिषेक नायर
विराट कोहली ने हाल ही में सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक वनडे शतक का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 50वां वनडे शतक जड़ा। विराट कोहली को लेकर बात करते हुए क्रिस गेल ने कहा, ’50 वनडे शतक लगाना अविश्वसनीय है। सचिन तेंदुलकर जैसे महान खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ना बहुत ही शानदार था। और मुझे नहीं लगता कि कोई इस रिकॉर्ड के करीब पहुंच पाएगा।’