BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

क्या जोरदार स्वागत किया है, एयरपोर्ट से लेकर सड़कों तक सिर्फ Arshdeep Singh के नाम का शोर था

क्या जोरदार स्वागत किया है एयरपोर्ट से लेकर सड़कों तक सिर्फ Arshdeep Singh के नाम का शोर था

क्या जोरदार स्वागत किया है एयरपोर्ट से लेकर सड़कों तक सिर्फ Arshdeep Singh के नाम का शोर था

Arshdeep Singh (Image Credit- Instagram)

टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप जीताने में Arshdeep Singh का बहुत बड़ा हाथ था, जहां बुमराह और हार्दिक के साथ मिलकर इस गेंदबाज ने कई मौके पर भारतीय टीम का काम आसान किया था। वहीं अब Chandigarh पहुंचने के बाद अर्शदीप का शानदार स्वागत किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं और ये वीडियो PBKS टीम ने शेयर किया है।

सबसे ज्यादा विकेट लिए थे Arshdeep Singh ने

दूसरी ओर टी20 वर्ल्ड कप में Arshdeep Singh का जलवा देखने को मिला था, जहां इस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए थे। अर्शदीप सिंह ने बुमराह से भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए कुल 17 बल्लेबाजों को आउट किया था, तो दूसरी ओर बुमराह के खाते में 15 विकेट आए थे और कप्तान रोहित ने भरोसा दिखाते हुए अर्शदीप को हर एक मैच में मौका भी दिया था टी20 वर्ल्ड कप 2024 में।

Arshdeep Singh ये स्वागत हमेशा याद रखेंगे अपने जीवन में

*Chandigarh एयरपोर्ट पर Arshdeep Singh का किया गया शानदार स्वागत।
*इस दौरान उनके परिवार वालों ने जमकर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल।
*बाद में अर्शदीप को पहनाई माला, सभी ने भारी संख्या में मनाया जमकर जश्न।
*एयरपोर्ट से उनके घर तक नजर आया कई सारी गाड़ियों का काफिला भी।

एयरपोर्ट से Arshdeep Singh का ये वीडियो आया था सामने

View this post on Instagram

A post shared by Punjab Kings (@punjabkingsipl)

ओपन जीप में तेज गेंदबाज नजर आया परिवार के साथ

View this post on Instagram

A post shared by Punjab Kings (@punjabkingsipl)

टीम को शमी की कमी नहीं खली इस बार

साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा विकेट लिए थे, लेकिन चोट के कारण वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 नहीं खेल पाए थे। उसके बाद भी टीम इंडिया बाकी के गेंदबाजों ने शमी की कमी महसूस नहीं होने दी, जहां बुमराह और अर्शदीप को इस दौरान हार्दिक का पूरा साथ मिला। तो दूसरी कुलदीप ने भी मौका मिलते ही खुद को साबित कर दिखाया और अपनी फिरकी से कई बल्लेबाजों को फेल कर दिया। वहीं ऑलराउंडर शिवम दुबे से कप्तान रोहित ने गेंदबाजी नहीं करवाई थी और वो सिर्फ बल्लेबाजी कर रहे थे।

Exit mobile version