
Ishan Kishan (Image Credit- Twitter X)
ईशान किशन, ये उस युवा खिलाड़ी का नाम है जिसे एक समय में टीम इंडिया का सुपर स्टार माना जा रहा था। लेकिन अब उनका नाम टीम के आस-पास भी नहीं है। हाल ही में बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ आगामी वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का के स्क्वॉड का ऐलान किया। इस स्क्वॉड में भी कहीं ईशान किशन का नाम नहीं था। उनका नाम न देखकर फैंस के मन में एक ही सवाल उठा रहा है कि क्या उनका इंटरनेशनल करियर खत्म हो गया है।
वहीं ईशान किशन के फैंस के मन में एक सवाल ये भी है कि उन्हें वापसी करने के लिए अब क्या करना होगा। आपको बता दें कि कुछ समय पहले बीसीसीआई ने एक नोटिस जारी करते हुए बताया था कि अब नेशनल टीम में उन्हीं प्लेयर्स को जगह मिलेगी जो घरेलू क्रिकेट को प्राथमिकता देंगे। लेकिन ईशान किशन ने बीसीसीआई की ये बात नहीं मानी और इसका खामियाजा उन्हें अब भुगतना पड़ा है।
घरेलू क्रिकेट खेलने के बाद ही भारतीय टीम में वापसी कर पाएंगे ईशान किशन
मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि राष्ट्रीय चयन समिति घरेलू क्रिकेट के प्रदर्शन को पूरा महत्व देगी। इस साल आईपीएल में केकेआर की तरफ से 19 विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज हर्षित राणा को वनडे टीम में शामिल किया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि चयनकर्ताओं को लगता है कि यह अपने तेज गेंदबाजों के पूल को व्यापक बनाने और यह देखने का सबसे अच्छा समय है कि वे एलीट स्तर पर कैसा प्रदर्शन करते हैं।
ऐसे में अब ये देखना होगा कि ईशान कब से घरेलू क्रिकेट खेलने को चुनते हैं। या फिर अगर वह बीसीसीआई की नसीहतों को दरकिनार करना जारी रखते हैं तो उनके लिए आगे वापसी का रास्ता मुश्किलों से भरा हो सकता है। ईशान ने नवंबर 2023 में पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था जो कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टी20 मैच था।
T20 World Cup 2026 के लिए नया उपकप्तान! पूर्व भारतीय का सेलेक्शन से पहले चौंकाने वाला बयान
मुंबई में 20 दिसंबर को चुनी जाएगी भारत की T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम, सामने आई बड़ी खबर!
IND vs SA 2025: ‘गौतम गंभीर कोच नहीं हैं’ – बढ़ते दबाव के बीच कपिल देव का सख्त बयान
IND vs SA 2025: चोटिल शुभमन गिल भारत के साथ अहमदाबाद पहुंचे, 5वें T20I में खेलना मुश्किल

