Virat Kohli and Gautam Gambhir (Photo Source: X)
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आखिरी टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर 3-1 से सीरीज पर कब्जा किया। टीम इंडिया ने 10 साल बाद BGT सीरीज गंवाई साथ ही टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल की रेस से भी बाहर हो गई है।
सिडनी टेस्ट में भारत के हार के बाद सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर और विराट कोहली की एक तस्वीर काफी ज्यादा वायरल हो रही है, जिसने विराट के संन्यास की खबरों को हवा दे दी है।
गंभीर ने विराट कोहली को लगाया गले
सिडनी टेस्ट खत्म होने के बाद जब टीमें पोस्ट मैच प्रजेंटेशन शुरू होने का इंतजार कर रही थी, तब हेड कोच गौतम गंभीर विराट कोहली को गले लगाते हुए नजर आए। दोनों की वायरल तस्वीर ने फैंस को परेशान करने का काम किया है। कुछ फैंस का मानना है कि यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया में विराट का आखिरी टेस्ट है।
Gautam Gambhir hugs Virat Kohli. pic.twitter.com/wMcqCgm3q1
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 5, 2025
2024-25 में ऐसा रहा कोहली का प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में विराट कोहली ने अपने करियर का 81वां शतक ठोका था। लेकिन इसके बाद वह पूरी सीरीज में स्ट्रगल करते हुए नजर आए। उन्होंने ऑफ-स्टंप के बाहर की गेंदों पर विकेट गंवाया। उन्होंने 9 पारियों में 23.75 के औसत से 190 रन बनाए।
रोहित शर्मा ने संन्यास की खबरों को बताया गलत
दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने गाबा टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया था। कप्तान रोहित शर्मा ने जब अपने आप को सिडनी टेस्ट से ड्रॉप किया तो उनके टेस्ट रिटायरमेंट की खबरें सामने आने लगी। हालांकि, रोहित ने खुद आगे आकर संन्यास की खबरों को गलत ठहराया।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया था 162 रनों का लक्ष्य
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले गए पांचवें टेस्ट मैच की बात करें तो, टीम इंडिया ने पहली पारी में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रन बनाए थे। भारतीय गेंदबाजों ने भी शानदार खेल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया को उनकी पहली पारी में 181 पर समेट दिया।
भारतीय बल्लेबाज दूसरी पारी में भी फ्लॉप रहे, टीम 157 के स्कोर पर ऑलआउट हुई। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 162 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने आसानी से हासिल कर लिया। ट्रैविस हेड ने 38 गेंदों में 34* और ब्यू वेब्सटर ने 34 गेंदों में 39* रन की नाबाद पारी खेली।