Sreesanth and Gautam Gambhir. (Image Source: X)
पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और गेंदबाज एस श्रीसंत (S Sreesanth) के बीच एक लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 (LLC 2023) मैच के दौरान हुए विवाद को लेकर क्रिकेट बिरादरी के बीच काफी बातें चल रही है।
2011 वर्ल्ड कप विजेता तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S Sreesanth) ने कहा था कि लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 (LLC 2023) के एलिमिनेटर मुकाबले के दौरान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने उन्हें फिक्सर कहा था। जैसे ही पूर्व तेज गेंदबाज ने इस बात का खुलासा किया सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर की जमकर आलोचना होने लगी। इस बीच, अब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इस मामले अपनी चुप्पी तोड़ी है।
मेरे पास इस पर टिप्पणी करने के लिए कुछ नहीं है: Gautam Gambhir
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटर ने हाल ही में दिल्ली में एक चैरिटी कार्यक्रम में इस विवाद पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है। इस इवेंट के दौरान पूर्व सलामी बल्लेबाज से श्रीसंत को फिक्सर कहे जाने को लेकर सवाल पूछा गया था, लेकिन उन्होंने इस विवाद पर अपन पक्ष रखने से साफ इनकार कर दिया है।
यहां पढ़िए: “गोलियां थोड़ी चली हैं”: LLC 2023 में श्रीसंत-गौतम गंभीर विवाद पर बोले प्रवीण कुमार
इंडिया टुडे के मुताबिक दिल्ली के चैरिटी इवेंट पर बात करते हुए गौतम गंभीर ने कहा, “मुझे इस चीज को लेकर कोई भी बात यहां नहीं करनी है, क्योंकि मैं यहां पर एक अच्छे कार्य के लिए आया हूं और मैं इन सब बातों के लिए बिल्कुल भी यहां नहीं आया हूं।”
भगवान सब देख रहे हैं: S Sreesanth
श्रीसंत ने गंभीर की क्रिप्टिक पोस्ट पर कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘भाई आपने स्पोर्ट्समैन की सारी हदें पार कर दी हैं। आप हर क्रिकेटर से लड़ाई नहीं कर सकते, पता नहीं आपके साथ क्या हुआ है? मैं सिर्फ आपको देखकर हंसा था और आपने मुझे फिक्सर बोल दिया। सच्ची? आप सुप्रीम कोर्ट के ऊपर है क्या? आप किसी भी तरीके से इस तरह से मुझसे बात नहीं कर सकते हैं। यही नहीं आपने अंपायर के सामने मुझे गाली भी दी।
कल तक मैं आपकी और आपके परिवार वालों की इज्जत करता था। आपने एक बार नहीं बल्कि सात से आठ बार फिक्सर सब का इस्तेमाल किया। यही नहीं आपने अंपायर के सामने भी यह शब्द कहा और मुझे गुस्सा दिलाने की कोशिश की। मैं इसके लिए आपको कभी नहीं माफ करूंगा। यह बात आप भी अच्छी तरह से जानते हैं जो आपने किया है वो गलत है और मुझे पूरी उम्मीद है कि भगवान भी आपको माफ नहीं करेंगे। भगवान सब देख रहे हैं।”