(Pic Source-X)
IPL 2024 से मुंबई इंडियंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे हैं, ऐसे में रोहित शर्मा अब टीम में बतौर खिलाड़ी खेलते हैं। वहीं इस सीजन में MI टीम ने अभी तक 3 मैच खेले हैं, इन तीनों ही मैचों में रोहित का प्रदर्शन सुपर फ्लॉप रहा है और इस बीच उनसे जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
एक नजर रोहित शर्मा के फ्लॉप प्रदर्शन पर
MI टीम ने IPL 2025 में अभी तक कुल 3 मैच खेले हैं, इन तीनों ही मैचों में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन सुपर फ्लॉप रहा है। जहां हिटमैन पहले ही मैच में बिना खाता खोले आउट हुए थे, तो दूसरे मैच में उनके बल्ले से गुजरात के खिलाफ 8 रन निकले थे। वहीं तीसरे मैच में भी KKR के खिलाफ वो कुछ कमाल की पारी नहीं खेल पाए, ऐसे में उनका स्कोर 13 रन ही रहा। जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस बल्लेबाज को जमकर ट्रोल भी किया गया था और काफी सारे मीम्स भी बने थे।
रोहित शर्मा और MI टीम मैनेजमेंट के बीच सब सही तो है ना?
*मुंबई इंडियंस और KKR के बीच हुए मैच के बाद का एक वीडियो हो रहा है वायरल।
*वीडियो में रोहित शर्मा MI टीम की मालकिन नीता अंबानी से बात करते हुए दिखे।
*दोनों के बीच काफी देर तक कुछ गंभीर बात हो रही थी और रोहित लगातार बोल रहे थे।
*शायद रोहित अपनी फ्लॉप बल्लेबाजी को लेकर नीता अंबानी को कुछ सफाई दे रहे थे।
एक नजर रोहित शर्मा के इस वायरल हुए वीडियो पर
— Drizzyat12Kennyat8 (@45kennyat7PM) March 31, 2025
ये प्रदर्शन रहा है अभी तक हिटमैन का इस सीजन में
MI टीम ने खोल लिया है जीत का खाता
दूसरी ओर इस IPL सीजन में भी MI टीम ने काफी खराब आगाज किया था, जहां ये टीम शुरू के दो मैच हार गई थी। लेकिन फिर टीम ने अपने घरेलू मैदान पर दमदार कमबैक किया है, जहां MI ने KKR को मात दी और जीत के बाद इस टीम की खुशी एक अलग लेवल पर थी। लेकिन टीम के लिए रोहित शर्मा का प्रदर्शन ना करना बहुत बड़ी टेंशन है, ऐसे में आगे शायद उनको अंतिम 11 से ड्रॉप भी किया जा सकता है।