BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

क्या अपने पिछले जिंबाब्वे के खिलाफ मैच में भारत ने जीत दर्ज की थी? जाने यहां

ZIM vs IND Dream11 Prediction, 1st T20I (Pic Source X)

आज यानी 6 जुलाई को भारत और जिंबाब्वे के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है। इस टी20 सीरीज में भारतीय टीम के कई अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दिया गया है और युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है। यह पांचो मैच हरारे में खेले जाएंगे।

बता दें, भारत और जिंबाब्वे के बीच आपस में ज्यादा टी20 मैच नहीं खेले गए हैं। हाल ही में समाप्त हुए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराया था और इस शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम किया था। वहीं जिंबाब्वे इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई नहीं हो पाए थे। इन दोनों टीमों के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में शानदार मैच खेला गया था जिसमें भारत ने जीत दर्ज की थी।

यह मैच ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था जिसमें भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कप्तान रोहित शर्मा 13 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने 25 गेंदो में 26 रनों की पारी खेली। हालांकि नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरी सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंदो में छह चौके और चार चाको की मदद से 61* रनों की आक्रामक पारी खेली जिसकी वजह से टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 186 रन बनाए।

सूर्यकुमार यादव के अलावा केएल राहुल ने 35 गेंद में 51 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने अपना काम बखूबी से निभाया।

रविचंद्रन अश्विन ने झटके तीन महत्वपूर्ण विकेट

लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिंबाब्वे टीम 18 ओवर में 115 रन पर ऑलआउट हो गई और भारत ने इस मैच को 71 रनों से अपने नाम किया। इस मुकाबले में जिंबाब्वे के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे। यही नहीं बल्लेबाज भी अपनी छाप नहीं छोड़ पाए।

भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने चार ओवर में 22 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके। मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या ने भी दो-दो विकेट अपने नाम किए। सूर्यकुमार यादव को उनकी महत्वपूर्ण अर्धशतक के पारी की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया।

बता दें, अभी तक इन दोनों टीमों के बीच 8 टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें भारत 6-2 से जिंबाब्वे से आगे है। इन दोनों टीमों के बीच 2016 में जिंबाब्वे में तीन मैच की सीरीज खेली गई थी जिसको भारत ने 2-1 से अपने नाम किया था।

Exit mobile version