पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना का मानना है कि सूर्यकुमार यादव के बाद शुभमन गिल को भारतीय टी20 टीम का कप्तान बनाया जाना चाहिए। रैना ने युवा बल्लेबाज गिल को न सिर्फ कप्तानी के लिए आदर्श उम्मीदवार बताया बल्कि अगला सुपरस्टार करार दिया। बता दें कि गिल फिलहाल भारत की वनडे और टी20 टीम के उपकप्तान हैं। वह जिम्बाब्वे दौरे पर भारत की कप्तानी भी कर चुके हैं। गिल आईपीएल में गुजरात जायंट्स (GT) के कप्तान हैं।
शुभमन गिल को लेकर सुरेश रैना ने दिया बड़ा बयान
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक सुरेश रैना ने एक इवेंट के दौरान कहा कि, ”शुभमन गिल सुपरस्टार हैं। गिल उपकप्तान हैं। इसका मतलब है कि कोई उनके बारे में सोच रहा है। अगर गिल आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते हैं और ट्रॉफी जीतते हैं तो वह फ्यूचर (कप्तान) हैं। वह अगले सुपरस्टार होंगे।” इसी दौरान रैना ने पंत की टेस्ट टीम में वापसी पर भी बात की।
उन्होंने कहा, ”पंत काफी अच्छा खेल रहे हैं। उन्होंने दुलीप ट्रॉफी में अर्धशतक लगाया। वह अच्छी विकेटकीपिंग कर रहे हैं। जब आप टेस्ट मैच की बात करते हैं तो आप इसे सत्र दर सत्र खेलते हैं।”
विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने आखिरी टेस्ट दिसंबर 2022 में खेला था। उसके बाद पंत को भयानक कार एक्सीडेंट के चलते लंबे समय तक खेल से दूर रहना पड़ा। पंत ने एक्सीडेंट के बाद टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की। वहीं श्रीलंका दौरे पर उन्होंने वनडे टीम में वापसी की। वहीं, पंत अब गुरुवार से टेस्ट खेलते हुए नजर आएंगे। भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर से एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में खेला जाएगा।
इसी दौरान रैना ने भारत और बांग्लादेश के बीच आगामी सीरीज को लेकर भी बात कही। बांग्लादेश ने हाल ही में पाकिस्तान का टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ किया है। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसके घर में 2-0 से धूल चटाकर इतिहास रचा। ऐसे में रैना ने इंडिया वर्सेस बांग्लादेश सीरीज के रोमांचक होने की उम्मीद जताई है।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, “बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। उनके पास अच्छे स्पिनर हैं, यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम उनके खिलाफ कैसी बल्लेबाजी करती है।”