Sameer Khan (Pic Source-Twitter)
वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है और तमाम लोग इस शानदार टूर्नामेंट का बेसब्रिज इंतजार कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया टीम को आगामी टूर्नामेंट को जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
हालांकि यह टूर्नामेंट भारत में खेला जाना है इसलिए यहां की पिच में स्पिनर्स को काफी मदद मिलने वाली है। इस समय ऑस्ट्रेलिया टीम भारत के खिलाफ तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेल रही है। इस वनडे सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जा रहा है। इस वनडे सीरीज के लिए और साथ ही वर्ल्ड कप 2023 के लिए भी ऑस्ट्रेलियाई टीम नेट्स में कई बेहतरीन स्पिनर्स का सामना कर रही है और इन्हीं में से एक है 16 वर्षीय समीर खान। समीर खान पंजाब के कपूरथला में रहते हैं और वो 11 क्लास में है।
ऑस्ट्रेलिया टीम के शानदार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस जिन्हें दुनिया के खतरनाक बल्लेबाजों में भी गिना जाता है उन्हें नेट्स में समीर खान ने काफी परेशान किया। मार्कस स्टोइनिस ने भी समीर खान की गेंदबाजी की जमकर प्रशंसा की।
जाने समीर खान के बारे में सब कुछ
इनसाइड स्पोर्ट के मुताबिक नेट सेशन के बाद समीर ने कहा कि, ‘ मैंने आज मार्कस स्टोइनिस को दो बार एलबीडब्ल्यू किया। कोच ने मुझे कोई खास गेंदबाजी करने को नहीं कहा था। उनको पीछे के पैर से खेलने को थोड़ी दिक्कत हो रही थी और मैं तेज डाला और ऊपर भी। मार्कस स्टोइनिस को बैकफुट में शॉट्स खेलने में थोड़ी दिक्कत हो रही थी।’ समीर ने आगे कहा कि स्टीव स्मिथ को भी उन्होंने बोल्ड किया और उन्हें स्टीव स्मिथ को आउट कर काफी अच्छा भी लगा।
बता दें, समीर खान पंजाब टी-20 लीग में 7 मुकाबले खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने पांच विकेट अपने नाम किए थे। पंजाब की अंदर-19 संभावित लिस्ट में भी उनका नाम शामिल हो चुका है।
समीर के पिता कपूरथला में बेड शीट्स बेचते हैं। युवा स्पिनर ने आगे कहा कि, ‘हम लोग चार भाई बहन हैं और मेरे माता-पिता ने क्रिकेट खेलने के मेरे फैसले का पूरा समर्थन किया है। मैनें पंजाब टी-20 लीग खेली और उसमें मैं 7 मैच में 5 विकेट हासिल किए।’