Manav Suthar (Photo Source: Twitter)
भारतीय क्रिकेट के घरेलू सीजन का आगाज हो चुका है। इस वक्त बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम और अनंतपुर में दलीप ट्रॉफी 2024 के दोनों मैच खेले जा रहे हैं। एम चिन्नास्वामी में जहां इंडिया ए और इंडिया बी की टीम आमने-सामने है। तो वहीं अनंतपुर में इंडिया सी और इंडिया डी की भिड़ंत हो रही है। इसी बीच इंडिया सी टीम का हिस्सा मानव ने इंडिया डी के खिलाफ मुकाबले में अपनी गेंदबाजी से कमाल दिखाते हुए पहली पारी में सात विकेट हॉल पूरे किए।
सुथार ने इस दौरान देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, केएस भरत, सारांश सिंह, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे और अक्षर पटेल को अपना शिकार बनाया। मानव ने अपने इस बेहतरीन प्रदर्शन से सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। इसी बीच इस सात विकेट हॉल के बाद क्रिकेट जगत में मानव सुथार को लेकर काफी बातचीत भी हो रही है। इन सब के बीच फैंस के मन में यही सवाल आ रहा है कि आखिर मानव सुथार हैं कौन? तो आइए हम आपको उनके बारे में बताते हैं।
Who is Manav Suthar कौन हैं ये मानव सुथार?
मानव सुथार घरेलू क्रिकेट में राजस्थान की टीम से खेलते हैं जिसमें उन्होंने अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 14 मुकाबले खेले हैं और उसमें उन्होंने 24.44 के औसत से 65 विकेट हासिल किए हैं। उनकी गेंदबाजी एक्शन को देखने के बाद कई फैंस और क्रिकेट फैंस का मानना है कि उनका एक्शन काफी हद तक भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील जोशी की तरह है।
वह गेंद को काफी आसानी से बल्लेबाज के सामने से टर्न कराने की क्षमता रखते हैं। पिछले साल जब भारतीय टीम को एशिया कप खेलने से पहले जब बेंगलुरु में ट्रेनिंग कर रही थी वहां मानव ने वहां पर अपने गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया था। उस ट्रेनिंग सत्र के दौरान उन्होंने टीम इंडिया के सीनियर बल्लेबाजों को अपने स्पिन गेंदबाजी से काफी परेशान किया था।
मानव ने इसी साल हुए आईपीएल में गुजरात टाइटंस की टीम से डेब्यू किया था लेकिन वहां उन्हें सिर्फ एक ही मैच खेलने का मौका मिला था। मानव भारत की अंडर-19 और ए टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। लिस्ट-ए क्रिकेट में मानव के नाम 15 जबकि टी20 में उनके नाम 4 विकेट मौजूद हैं।