Skip to main content

ताजा खबर

कौन तोड़ेगा ब्रायन लारा का 400 नॉटआउट वाला महारिकॉर्ड- इस भारतीय बल्लेबाज पर लगे दांव

कौन तोड़ेगा ब्रायन लारा का 400 नॉटआउट वाला महारिकॉर्ड- इस भारतीय बल्लेबाज पर लगे दांव
Brian Lara. (Photo by Aalok Soni/Hindustan Times via Getty Images)

यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर में सिर्फ 9 मैच खेले हैं, लेकिन महान क्रिकेटर ब्रायन लारा को लगता है कि अगर कोई खिलाड़ी है, जो उनका नाबाद 400 रन वाला रिकॉर्ड और उसके साथ ही उनकी बुलंद उपलब्धियों के करीब पहुंच सकता है, तो वह भारत के 22 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हैं। 

ब्रायन लारा द्वारा जायसवाल की अत्यधिक प्रशंसा अचानक नहीं की गई है। बाएं हाथ के यह दोनों बल्लेबाज एक विशेष बॉन्ड साझा करते हैं। उन्होंने पिछले साल आईपीएल के दौरान ‘सुबह चार बजे की बातचीत’ के बाद काफी समय साथ बिताया था। तब लारा सनराइजर्स हैदराबाद को कोचिंग दे रहे थे और युवा सलामी बल्लेबाज जायसवाल राजस्थान रॉयल्स के साथ थे। 

आईपीएल 2023 के बाद से बहुत कुछ बदल गया है और जायसवाल अब भारत की टेस्ट और टी20 टीम का मुख्य हिस्सा हैं। लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन उल्लेखनीय है। उन्होंने आईपीएल की शुरुआत से पहले इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में दो दोहरे शतक सहित तीन शतकों के साथ रन बनाए, इसमें उनका औसत 70 के करीब है। जिस चीज ने लारा को प्रभावित किया है वह है खेल की स्थिति के अनुसार जायसवाल के गियर बदलने की क्षमता।

ब्रायन लारा ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ पर बात करते हुए कहा-

‘‘अगर मुझे लगता है कि मेरे रिकॉर्ड को खतरा है तो जायसवाल के पास ऐसा करने का बहुत अच्छा मौका है। उसके पास क्षमता है, पहले ही वह दो दोहरे शतक लगा चुका है। वह इतना अच्छा है। मैं केवल यही बता सकता हूं कि मुझे लगता है कि वह एक उत्कृष्ट युवा क्रिकेटर है। मुझे उसके बारे में जो पसंद है वह यह है कि वह बहुत विनम्र है और काम करने का इच्छुक है। पहली बार (पिछले साल) जब मैं उससे मिला था तो तुरंत मैंने खुद को उससे जुड़ा हुआ पाया।”

‘‘मैच (सनराइजर्स बनाम रॉयल्स) के बाद मैं कैरेबिया के अपने एक दोस्त के साथ होटल गया जो जोस बटलर को जानता था। आधी रात थी और जायसवाल ने मुझे ढूंढ लिया। मैं सुबह चार बजे होटल से गया। वह बस अधिक से अधिक सुनना चाहता था। यह उसके अद्भुत गुणों में से एक है। जितना संभव हो उतना सीखने ही उसकी क्षमता। हमारी बातचीत उसे एक बेहतर क्रिकेटर बनाने की कोशिश करने के बारे में थी। मैं हर किसी के लिए उपलब्ध हूं जिसके पास मेरा नंबर है। मैं क्रिकेट पर बात करके खुश हूं।”

अब देखना होगा की क्या यशस्वी जायसवाल ब्रायन लारा की उम्मीदों पर खरे उतरते हैं या नहीं?

আরো ताजा खबर

चैंपियंस ट्राॅफी से पहले टीम इंडिया के लिए खुशखबरी! घरेलू 50 ओवर क्रिकेट में हुई हार्दिक पांड्या की वापसी 

Hardik Pandya (Photo Source: Getty Images)चैंपियंस ट्राॅफी 2025 के शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट फैंस और टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बता दें कि इस...

Krunal और Hardik रहते हैं अपनी ही मस्ती में मस्त, अपने बच्चों के साथ सेलिब्रेट किया खास दिन

Krunal And Hardik Pandya (Image Credit- Instagram)Hardik Pandya और उनके भाई Krunal अपने स्टाइलिश पोस्ट के लिए जाने जाते हैं. जहां सोशल मीडिया पर दोनों भाईयों की तस्वीरें काफी वायरल...

‘किसी ने भी बुमराह के साथ ऐसा व्यवहार..’ 19 वर्षीय डेब्यू कर रहे सैम कोंटास को लेकर रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान

Sam Konstas (Image Credit- Twitter X)ऑस्ट्रेलिया के लिए 19 वर्षीय युवा सैम कोंटास (Sam Konstas) भारत के खिलाफ मेलबर्न में जारी BGT सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में डेब्यू करने...

IND-W vs WI-W, 3rd ODI Match Prediction: भारत महिला और वेस्टइंडीज महिला के बीच कौन जीतेगा मैच?

IND-W vs WI-W (Photo Source: Getty Images)IND-W vs WI-W, 3rd ODI Match Preview (मैच प्रीव्यू): भारत महिला (India-W) और वेस्टइंडीज महिला (West Indies-W) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज...