Yuvraj Singh (Image Credit- Twitter X)
क्रिकेट से जुड़ा कोई भी व्यक्ति, चाहे वह फैन हो या पूर्व खिलाड़ी, जब उनसे पूछा जाता है कि बेस्ट प्लेइंग XI के लिए पहले तीन फेवरेट खिलाड़ी कौन हैं? तो वह एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा में से किसी एक का नाम तो हमेशा लेते ही हैं। हालांकि पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के विचार ऐसे बिल्कुल भी नहीं है।
हाल ही में युवराज सिंह ने उन तीन खिलाड़ियों का नाम बताया है जिसे वो अपनी ऑल-टाइम प्लेइंग 11 में हर हाल में रखेंगे। बता दें, युवराज के उन तीन खिलाड़ियों की सूची में केवल एक ही भारतीय है।
युवराज सिंह ने इन तीन खिलाड़ियों का लिया नाम
स्पोर्ट्सकीडा के साथ बातचीत के दौरान युवराज सिंह से पूछा गया, “यदि आपको प्लेइंग 11 में शामिल होने वाले पहले तीन खिलाड़ियों को चुनना हो, तो वे कौन होंगे?’ जिसका जवाब देते हुए युवी ने क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स और जसप्रीत बुमराह का नाम लिया।
क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स और जसप्रीत बुमराह तीनों की गिनती सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में होती है। गेल और डिविलियर्स दोनों ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। वहीं, जसप्रीत बुमराह तीनों फॉर्मेट में इस वक्त भारत के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी है।
युवराज सिंह ने दिल्ली कैपिटल्स को बताया फेवरेट फ्रेंचाइजी
आईपीएल में युवराज सिंह 6 अलग-अलग टीमों के लिए खेल चुके हैं। युवी से उनकी पसंदीदा आईपीएल फ्रेंचाइजी कौन है, इसे लेकर भी सवाल किया गया और उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को अपना फेवरेट बताया। बता दें, युवराज आईपीएल 2015 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे, लेकिन वो सीजन फ्रेंचाइजी के लिए बुरे सपने से कम नहीं था। दिल्ली ने पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर जगह बनाई थी।
हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स युवराज सिंह को हेड कोच के पद पर नियुक्त कर सकती है। युवराज के पास कोचिंग का कोई अनुभव नहीं हैं, लेकिन उन्होंने पिछले कुछ सालों में शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और पंजाब के कुछ अन्य क्रिकेटरों के साथ काम किया है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स एक भारतीय कोच की तलाश में हैं, तो युवराज सिंह एक अच्छे विकल्प हैं।